(बड़ी खबर)-राजस्थान के बाड़मेर में आंधी-तूफान से गिरा टेंट, अभी तक 14 लोगों की करंट लगने से मौत
जयपुर-एक बार फिर तूफान ने कहर बरपाया है। इन दिनों आंधी-तूफान हर राज्य में चल रहा है। आज राजस्थान के बाड़मेर के बालोतरा अधड़ ने तबाही मचा दी। बताया जा रहा है कि लोग यहां रामकथा सुनने आये थे। इस बीच तेज बारिश और आंधी तूफान शुरू हो गया। देखते ही देखते पूरा टेंट भरभराकर
Jun 23, 2019, 18:00 IST
|

जयपुर-एक बार फिर तूफान ने कहर बरपाया है। इन दिनों आंधी-तूफान हर राज्य में चल रहा है। आज राजस्थान के बाड़मेर के बालोतरा अधड़ ने तबाही मचा दी। बताया जा रहा है कि लोग यहां रामकथा सुनने आये थे। इस बीच तेज बारिश और आंधी तूफान शुरू हो गया। देखते ही देखते पूरा टेंट भरभराकर गिर पड़ा जिससे टेंट में करंट फैल गया। करंट लगने से अभी तक 14 लोगों की मौत की खबर है। मृतकों की संख्या अभी बढ़ सकती है। खबर लिख जाने तक जानकारी मिली है कि हादसे में 24 लोग घायल हुए है जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

WhatsApp Group
Join Now