Railway News: बरेली से रोजा तक बनेगी एक और रेल लाइन

बरेली से रोजा तक बनेगी तीसरी रेल लाइन: बरेली से लखनऊ रेलवे ट्रैक (Bareilly to Lucknow Track) पर रेल यातायात से ट्रेनों के संचालन में हो रही दिक्कत के कारण रेलवे बोर्ड (Railway board) ने बरेली से रोजा (Bareilly to Roza) तक तीसरी रेल लाइन (Rail Track) का प्रस्ताव पास कर दिया है। बरेली-लखनऊ रेलवे
 | 
Railway News: बरेली से रोजा तक बनेगी एक और रेल लाइन

बरेली से रोजा तक बनेगी तीसरी रेल लाइन: बरेली से लखनऊ रेलवे ट्रैक (Bareilly to Lucknow Track) पर रेल यातायात से ट्रेनों के संचालन में हो रही दिक्कत के कारण रेलवे बोर्ड (Railway board) ने बरेली से रोजा (Bareilly to Roza) तक तीसरी रेल लाइन (Rail Track)  का प्रस्ताव पास कर दिया है। बरेली-लखनऊ रेलवे ट्रैक डबल लाइन (double line) होने के बावजूद ट्रेनें लेट होती हैं। जिसका खामियाजा यात्रियों को उठाना पड़ता है।
Railway News: बरेली से रोजा तक बनेगी एक और रेल लाइन
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मेन रोड पर बरेली एक महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन (railway station) है। इस मेन रोड पर लगातार एक्सप्रेस (express), सुपरफास्ट (superfast) और मालगाड़ियों की संख्या बढ़ती जा रही है। जिसकी वजह से यह रूट डबल लाइन होने के बाद भी काफी व्यस्त रहता है। इस समस्या को दूर करने के लिए रेलवे ने बरेली से रोजा स्टेशन (Bareilly to Roza station) तक तीसरी लाइन बिछाई जाने की अनुमति दे दी है।

उत्तर रेलवे (Northern Railway) के एडीआरएम मानसिंह मीणा ने बताया कि बरेली से रोजा के बीच ट्रिपल लाइन (triple line) का प्रस्ताव स्वीकृत हो चुका है। बढ़ते रेलवे ट्रैफिक (Railway Traffic) के लिहाज से इसकी जरूरत महसूस की जा रही है। जल्द ही निर्माण एजेंसी (Agency) तय होने के बाद काम शुरू कर दिया जाएगा। इससे बरेली-लखनऊ ट्रेन रेल संचालन और बेहतर हो जाएगा।