Railway Alert: कुछ समय के लिए बंद हो सकती हैं रेलवे सेवाएं, यात्रियों को झेलनी पड़ सकती है दिक्कत

देश में 1 जून से 200 अतिरिक्त ट्रेनें (trains) चलने जा रही हैं। इसी बीच रेलवे ने यात्रियों को चौंकाने वाली खबर दी है। भारतीय रेलवे ने बताया कि तकनीकी कारणों से कुछ समय के लिए रेलवे अपनी सेवाएं (services) बंद रखने वाली है। इस दौरान आप रिजर्वेशन, कैंसिलेशन और पूछताछ जैसी सेवाएं नहीं ले
 | 
Railway Alert: कुछ समय के लिए बंद हो सकती हैं रेलवे सेवाएं, यात्रियों को झेलनी पड़ सकती है दिक्कत

देश में 1 जून से 200 अतिरिक्त ट्रेनें (trains) चलने जा रही हैं। इसी बीच रेलवे ने यात्रियों को चौंकाने वाली खबर दी है। भारतीय रेलवे ने बताया कि तकनीकी कारणों से कुछ समय के लिए रेलवे अपनी सेवाएं (services) बंद रखने वाली है। इस दौरान आप रिजर्वेशन, कैंसिलेशन और पूछताछ जैसी सेवाएं नहीं ले सकेंगे।
Railway Alert: कुछ समय के लिए बंद हो सकती हैं रेलवे सेवाएं, यात्रियों को झेलनी पड़ सकती है दिक्कत
तकनीकी कारणों के चलते भारतीय रेलवे दिल्ली समेत कई जगहों पर पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (passenger reservation system) को 30 मई की रात से 31 मई की सुबह तक सेवा बंद रखने का ऐलान किया है। इससे पूछताछ की सेवाएं पूरी तरह से बंद हो जाएंगी। साथ ही यात्रियों को टिकट रिजर्वेशन (reservation), कैंसिलेशन (cancellation), चार्टिंग (charting), इंटरनेट बुकिंग (internet booking) जैसी सुविधा बंद रहने से असुविधा का सामना करना पड़ सकता है।