RAILWAY: रेलवे बोर्ड ने लिया बड़ा फैसला, रूट व समय बदल कर चलाई जाएंगी लगभग 50 ट्रेनें

कोरोना महामारी (corona epidemic) से उभरने के बाद सामान्य स्थिति होने पर ट्रेनों को नए टाइम टेबल और बदले रूटों पर चलाया जाएगा। इसमें बेगमपुरा (Begampura) समेत करीब 50 ट्रेनें शामिल होंगी। पहली बार रेलवे ने इतने बड़े पैमाने पर ट्रेनों का समय व रूट बदलने का फैसला लिया है। रेलवे बोर्ड (Railway board) के
 | 
RAILWAY: रेलवे बोर्ड ने लिया बड़ा फैसला, रूट व समय बदल कर चलाई जाएंगी लगभग 50 ट्रेनें

कोरोना महामारी (corona epidemic) से उभरने के बाद सामान्य स्थिति होने पर ट्रेनों को नए टाइम टेबल और बदले रूटों पर चलाया जाएगा। इसमें बेगमपुरा (Begampura) समेत करीब 50 ट्रेनें शामिल होंगी। पहली बार रेलवे ने इतने बड़े पैमाने पर ट्रेनों का समय व रूट बदलने का फैसला लिया है। रेलवे बोर्ड (Railway board) के डिप्टी डायरेक्टर कोचिंग राजेश कुमार ने रूट बदलने के यह आदेश सभी जोनल मुख्यालयों को जारी कर दिए हैं।

RAILWAY: रेलवे बोर्ड ने लिया बड़ा फैसला, रूट व समय बदल कर चलाई जाएंगी लगभग 50 ट्रेनेंरूट और समय में परिवर्तन (Route and Time Change) किए वाली ट्रेनों में लखनऊ से गुजरने वाली करीब 10 जोड़ी ट्रेनें भी शामिल हैं। इसमें वाराणसी से जम्मूतवी बेगमपुरा एक्सप्रेस सुल्तानपुर की जगह अब वाराणसी-प्रतापगढ़-रायबरेली होकर चलेगी। हावड़ा-देहरादून दून एक्सप्रेस, बरेली-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस रायबरेली-ऊंचाहार-फाफामऊ होकर गुजरेगी।
जयनगर से अमृतसर जाने वाली शहीद और सरयू यमुना एक्सप्रेस मुरादाबाद-दिल्ली की जगह अब सहारनपुर-अम्बाला होकर जाएगी। इसके साथ ही कई ट्रेनों के रूट और समय में बदलाव के साथ ही उनके स्टॉपेज (Stoppage) में भी बदलाव किए गए हैं।

http://www.narayan98.co.in/
RAILWAY: रेलवे बोर्ड ने लिया बड़ा फैसला, रूट व समय बदल कर चलाई जाएंगी लगभग 50 ट्रेनें
https://youtu.be/yEWmOfXJRX8