Railway: रेलवे ने त्रिवेणी एक्सप्रेस समेत पांच जोड़ी गाड़ियां चलाने का मुख्यालय में भेजा प्रस्ताव

पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर रेल मंडल (Northeast Railway Izatnagar Rail Division) ने पैसेंजर गाड़ियों को चलाने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए रेलवे ने पांच जोड़ी गाड़ियों को चलाने का प्रस्ताव मुख्यालय (Headquarters) में भेजा है। प्रस्ताव पर रेलवे बोर्ड (Railway Board) की मुहर लगने के बाद ही इज्जतनगर रेल मंडल एक प्रमुख कार्यों
 | 
Railway: रेलवे ने त्रिवेणी एक्सप्रेस समेत पांच जोड़ी गाड़ियां चलाने का मुख्यालय में भेजा प्रस्ताव

पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर रेल मंडल (Northeast Railway Izatnagar Rail Division) ने पैसेंजर गाड़ियों को चलाने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए रेलवे ने पांच जोड़ी गाड़ियों को चलाने का प्रस्ताव मुख्यालय  (Headquarters) में भेजा है। प्रस्ताव पर रेलवे बोर्ड (Railway Board) की मुहर लगने के बाद ही इज्जतनगर रेल मंडल एक प्रमुख कार्यों का संचालन शुरू करेगा। इसमें त्रिवेणी एक्सप्रेस (Triveni Express) समेत पांच जोड़ी गाड़ियां सम्मिलित हैं।
Railway: रेलवे ने त्रिवेणी एक्सप्रेस समेत पांच जोड़ी गाड़ियां चलाने का मुख्यालय में भेजा प्रस्तावइन गाड़ियों के संचालन के लिए भेजा गया प्रस्ताव
13020-13019 – काठगोदाम- हावड़ा- काठगोदाम एक्सप्रेस (ठहराव-लालकुआं-रुद्रपुर सिटी)
15014-15013 – काठगोदाम- जैसलमेर-काठगोदाम एक्सप्रेस (ठहराव-लालकुआं-रुदपुर सिटी)
25014-25013 – रामनगर- जैसलमेर-रामनगर(ठहराव-काशीपुर)
15076-15075-15074-5073- टनकपुर-शक्तिनगर/सिंगरौली-टनकपुर एक्सप्रेस (ठहराव-पीलीभीत-बरेली सिटी)
15056-15055 – रामनगर आगरा फोर्ट-रामनगर (ठहराव-काशीपुर, लालकुआं, किच्छा, बरेली सिटी, बदायूँ, कासगंज, मथुरा छावनी)