RAILWAY: रेलवे छीन रहा है चीनी कंपनियों से काम, निरस्त किया चीनी कंपनी का कॉन्ट्रैक्ट

कानपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (Pandit Deendayal Upadhyay Junction) तक सिग्नल व टेलीकम्युनिकेशन (Signal and Telecommunication) के काम का कॉन्ट्रैक्ट (Contract) चीनी कंपनी को दिया गया था। लेकिन अब चीनी कंपनी नेशनल रेलवे रिसर्च एंड डिजाइन इंस्टीट्यूट ऑफ सिग्नल एंड कम्युनिकेशन उसका काम छीनने का फैसला हो चुका है। साथ ही कई और चीनी
 | 
RAILWAY: रेलवे छीन रहा है चीनी कंपनियों से काम, निरस्त किया चीनी कंपनी का कॉन्ट्रैक्ट

कानपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (Pandit Deendayal Upadhyay Junction) तक सिग्नल व टेलीकम्युनिकेशन (Signal and Telecommunication) के काम का कॉन्ट्रैक्ट (Contract) चीनी कंपनी को दिया गया था। लेकिन अब चीनी कंपनी नेशनल रेलवे रिसर्च एंड डिजाइन इंस्टीट्यूट ऑफ सिग्नल एंड कम्युनिकेशन उसका काम छीनने का फैसला हो चुका है। साथ ही कई और चीनी कंपनियों से उनका काम छीना जा सकता है।

RAILWAY: रेलवे छीन रहा है चीनी कंपनियों से काम, निरस्त किया चीनी कंपनी का कॉन्ट्रैक्टरेलवे अधिकारियों (Railway Officials) के अनुसार 2016 में चीनी कंपनी को डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (Dedicated Freight Corridor) में दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन तक टेलीकम्युनिकेशन का काम दिया गया था। इसे 2021 में पूरा करना था। 4 साल बीतने के बाद भी काम सिर्फ 20 प्रतिशत ही हुआ है। अभी तक 16 से 17 प्रतिशत काम ही हो पाया है, इसी कारण चीनी कंपनी से उसका कॉन्ट्रैक्ट निरस्त कर दिया गया है। रेलवे के उच्च अधिकारियों ने ऐसी सभी चीनी कंपनियों (Chinese companies) का ब्यौरा मांगा है, जिनसे बड़े काम करवाया जा रहे हैं या करवाया जाते हैं।

http://www.narayan98.co.in/

RAILWAY: रेलवे छीन रहा है चीनी कंपनियों से काम, निरस्त किया चीनी कंपनी का कॉन्ट्रैक्ट

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8