RAILWAY: भारतीय रेल का होगा डिजिटलीकरण, सेटेलाइट से ट्रेनों पर रखी जाएगी नजर

रेल बोर्ड भारतीय रेलवे को आधुनिक और डिजिटल बनाने की योजना बना रहा है। इसमें सेटेलाइट (Satellite) से ट्रेनों पर नजर रखने के साथ क्यूआर कोड (QR code) से यात्री टिकट चेक किए जाएंगे। लोको से लेकर निविदा और प्रबंधन सभी कामों को डिजिटल तरीके से किया जाएगा। दिसंबर 2021 तक सभी ट्रेनें जीपीएस (GPS)
 | 
RAILWAY: भारतीय रेल का होगा डिजिटलीकरण, सेटेलाइट से ट्रेनों पर रखी जाएगी नजर

रेल बोर्ड भारतीय रेलवे को आधुनिक और डिजिटल बनाने की योजना बना रहा है। इसमें सेटेलाइट (Satellite) से ट्रेनों पर नजर रखने के साथ क्यूआर कोड (QR code) से यात्री टिकट चेक किए जाएंगे। लोको से लेकर निविदा और प्रबंधन सभी कामों को डिजिटल तरीके से किया जाएगा। दिसंबर 2021 तक सभी ट्रेनें जीपीएस (GPS) पर आ जाएंगी।

RAILWAY: भारतीय रेल का होगा डिजिटलीकरण, सेटेलाइट से ट्रेनों पर रखी जाएगी नजररेल बोर्ड के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव ने भारतीय रेल के डिजिटलीकरण (Digitization) को साझा करते हुए बताया कि रेलवे में यात्री सेवाओं, माल की ढुलाई समेत संचालन व प्रबंधन (Operation and management) सभी कामों का डिजिटलीकरण किया जा रहा है। उन्‍होंने बताया कि सेटेलाइट के जरिए ट्रेन की ट्रैकिंग की जा रही है। 2700 विद्युत और 3800 डीजल इंजनों को जीपीएस से लैस किया जा चुका है। दिसंबर 2021 तक बाकी छह हजार इंजनों में भी जीपीएस लगा दिया जाएगा। इस काम में इसरो के दो सेटेलाइट की मदद ली जा रही है।

http://www.narayan98.co.in/

RAILWAY: भारतीय रेल का होगा डिजिटलीकरण, सेटेलाइट से ट्रेनों पर रखी जाएगी नजर

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8