Railway: भारतीय रेलवे देश में पहली बार शुरू करने जा रहा है ये नई सेवा

भारतीय रेलवे (Indian Railway) अब रेलवे पार्सल कार्गो बुकिंग (Railway Parcel cargo booking) के लिए पहली बार देश में नई सेवा की शुरुआत करने जा रही है। इस नई सेवा के अंतर्गत यदि कोई अपनी फैक्ट्री, गोडाउन, बेयरहाउस का सामान ट्रेन से पार्सल कर दूसरी जगह भेजना चाहता है, तो उसे अग्रि ग्रेटर एंड हैंडलर
 | 
Railway: भारतीय रेलवे देश में पहली बार शुरू करने जा रहा है ये नई सेवा

भारतीय रेलवे (Indian Railway) अब रेलवे पार्सल कार्गो बुकिंग (Railway Parcel cargo booking) के लिए पहली बार देश में नई सेवा की शुरुआत करने जा रही है। इस नई सेवा के अंतर्गत यदि कोई अपनी फैक्ट्री, गोडाउन, बेयरहाउस का सामान ट्रेन से पार्सल कर दूसरी जगह भेजना चाहता है, तो उसे अग्रि ग्रेटर एंड हैंडलर (Agri Greater and Handler) की सुविधा मिल सकेंगी। जो खुद मौके पर जाकर पार्सल इकट्ठा करेंगे और उसे रेलवे स्टेशन (Railway Station) तक लाएंगे।

Railway: भारतीय रेलवे देश में पहली बार शुरू करने जा रहा है ये नई सेवारेलवे इसके लिए कॉन्ट्रैक्ट बेस पर रेलवे हैंडलर्स हायर करने जा रही है। और इसके लिए टेंडर (Tender) भी जारी हो चुका है। यह सेवा केवल बड़े पार्सल या कार्गो के लिए ही नहीं बल्कि दो पहिया वाहन (Two wheeler) या अन्य कार्गो अपने घर भेजने के लिए भी नियुक्त किया जा सकेगा। रेलवे सबसे पहले यह सुविधा कुछ चयनित स्टेशनों पर ही शुरु करेगा जिसमें उधना, उमरगांव, करमबेले, दिल्ली, चेन्नई और शालीमार स्टेशन शामिल है।

http://www.narayan98.co.in/

Railway: भारतीय रेलवे देश में पहली बार शुरू करने जा रहा है ये नई सेवा

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8