Railway: जानिए कब तक नहीं चलेंगी नियमित ट्रेन, अब तक के बुकिंग का पूरा रिफंड देगा रेलवे

भारतीय रेलवे (Indian Railway) में नियमित ट्रेनों (Regular Trains) के लिए 14 अप्रैल तक की गई बुकिंग के टिकटों की पूरे राशि वापस देगा। रेलवे से मिले संकेतों के अनुसार अगस्त से पहले नियमित ट्रेन सीमाओं को फिर से शुरू नहीं किया जाएगा। रेलवे मंत्रालय (Railway Ministry) ने सोमवार को सभी जोनों में सर्कुलर जारी
 | 
Railway: जानिए कब तक नहीं चलेंगी नियमित ट्रेन, अब तक के बुकिंग का पूरा रिफंड देगा रेलवे

भारतीय रेलवे (Indian Railway) में नियमित ट्रेनों (Regular Trains) के लिए 14 अप्रैल तक की गई बुकिंग  के टिकटों की पूरे राशि वापस देगा। रेलवे से मिले संकेतों के अनुसार अगस्त से पहले नियमित ट्रेन सीमाओं को फिर से शुरू नहीं किया जाएगा। रेलवे मंत्रालय (Railway Ministry) ने सोमवार को सभी जोनों में सर्कुलर जारी कर 14 अप्रैल को या उससे पहले बुक किए गए सभी टिकटों को रद्द करके टिकटों का पूरा रिफंड जनरेट (Refund generate) करने के फैसले की जानकारी दी।

Railway: जानिए कब तक नहीं चलेंगी नियमित ट्रेन, अब तक के बुकिंग का पूरा रिफंड देगा रेलवेरेलवे ने 120 दिनों के लिए टिकट के अग्रिम बुकिंग की अनुमति दी थी। रेलवे द्वारा टिकट रद्द करने पर ऑटोमेटिक रिटर्न (Automatic Return) की प्रक्रिया शुरू हो जाती है। यात्रियों को टिकट रद्द करने की आवश्यकता नहीं होती है। 12 मई से चुनिंदा एसी स्पेशल और एक जून से 200 स्पेशल ट्रेनों के अलावा कोई और ट्रेन नहीं चल रही है साथ ही सभी नियमित ट्रेन 30 जून तक निलंबित है।

http://www.narayan98.co.in/

Railway: जानिए कब तक नहीं चलेंगी नियमित ट्रेन, अब तक के बुकिंग का पूरा रिफंड देगा रेलवे

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8