Railway: रेलवे ने तैयार की अनोखी साइकिल, ट्रैक मैनों के काम को बनाएगी आसान

उत्तर रेलवे ने ट्रैकमैनों की ड्यूटी को आसान बनाने का नायाब तरीका निकाला है। अब ट्रैकमैन (Track man) को ड्यूटी के दौरान 25 किलो वजन कंधों पर रखकर 16 किलोमीटर तक पैदल नहीं चलना होगा। उत्तर रेलवे (Northern railway) ने इनके लिए ट्रक पर चलने वाली साइकिल तैयार की है, जिससे वह आसानी से अपना
 | 
Railway: रेलवे ने तैयार की अनोखी साइकिल, ट्रैक मैनों के काम को बनाएगी आसान

उत्तर रेलवे ने ट्रैकमैनों की ड्यूटी को आसान बनाने का नायाब तरीका निकाला है। अब ट्रैकमैन (Track man) को ड्यूटी के दौरान 25 किलो वजन कंधों पर रखकर 16 किलोमीटर तक पैदल नहीं चलना होगा। उत्तर रेलवे (Northern railway) ने इनके लिए ट्रक पर चलने वाली साइकिल तैयार की है, जिससे वह आसानी से अपना काम कर सकेंगे। अभी यह व्यवस्था उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल में की गई है।
Railway: रेलवे ने तैयार की अनोखी साइकिल, ट्रैक मैनों के काम को बनाएगी आसान
इज्जत नगर डिवीजन भी ट्रैकमैन को यह सुविधा देने की तैयारी कर रहा है। डीआरएम तरुण प्रकाश ने कहा अब ट्रैकमैन को निगरानी करने के लिए साइकिल (bicycle) दी जाएगी, जो ट्रैक पर चलेगी। इससे ट्रैक टूटने की सूचना मिलते ही ट्रैक मैन आसानी से उस स्थान पर पहुंच सकेंगे। विभाग के इंजीनियरों ने इस साइकिल को तैयार किया है। साइकिल पर दो लोग बैठ सकते हैं। यह साइकिल अधिकतम 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार (speed) से दौड़ सकती है। ऐसी 18 साइकिलें बरेली सेक्शन के ट्रैकमैनों को दी जाएंगी।
                   http://www.narayan98.co.in/
Railway: रेलवे ने तैयार की अनोखी साइकिल, ट्रैक मैनों के काम को बनाएगी आसान                     https://youtu.be/yEWmOfXJRX8