हल्द्वानी-रामनगर में दिखेंगे इंडिया के रियल हीरो, बॉलीवुड अभिनेता अमन और शूटर दादी लगायेगी निशाना

�Haldwani News-यश 11 मैंनेजमेंट द्वारा आगामी 22 जनवरी को जिम कार्बेट के ताज रिसॉट रामनगर में भारत के रियल हीरो अवार्ड-2020 का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देशभर के अलग-अलग क्षेत्रों में नाम रोशन करने वालों को यह अवार्ड दिया जायेगा। इस अवार्ड सेरेमनी का विजन उस सोसाइटी के रियल हेरोज का पता लगाना
 | 
हल्द्वानी-रामनगर में दिखेंगे इंडिया के रियल हीरो, बॉलीवुड अभिनेता अमन और शूटर दादी लगायेगी निशाना

�Haldwani News-यश 11 मैंनेजमेंट द्वारा आगामी 22 जनवरी को जिम कार्बेट के ताज रिसॉट रामनगर में भारत के रियल हीरो अवार्ड-2020 का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देशभर के अलग-अलग क्षेत्रों में नाम रोशन करने वालों को यह अवार्ड दिया जायेगा। इस अवार्ड सेरेमनी का विजन उस सोसाइटी के रियल हेरोज का पता लगाना है जिन्होंने गुड सोसाइटी और ग्रेट इंडिया के निर्माण में अपना योगदान दिया। इस पुरस्कार समारोह का लाइव दिखाया जायेगा।

हल्द्वानी-रामनगर में दिखेंगे इंडिया के रियल हीरो, बॉलीवुड अभिनेता अमन और शूटर दादी लगायेगी निशाना

यश11 मैंनेजमेंट के निदेशक विशाल शर्मा ने बताया कि इस समारोह का मुख्य उद्देश्य समाज के रियल हीरो को आगे लाना है। जिससे लोग उन्हें जान सकें। उनके साहसिक कार्यो से प्रेरणा ले सकें। रियल हीरो को देख और भी लोग अच्छे कार्य करने को प्रेरित हो। समारोह में प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता अमन वर्मा शिरकत करेंगे। अमन वर्मा ने फिल्म बागबान, शपथ, संघर्ष, खली, अंदाज़ आदि में काम किया है साथ ही वह टीवी शो में होस्ट करने के लिए जाने जाते है।

हल्द्वानी-रामनगर में दिखेंगे इंडिया के रियल हीरो, बॉलीवुड अभिनेता अमन और शूटर दादी लगायेगी निशाना

इसके अलावा शूटर दादी प्रकाशी तोमर भी पहुंचेगी। शूटर दादी ने 60 वर्ष की आयु में पिस्टल पकड़ी। जो एक से बढक़र एक निशाने लगाती है। प्रकाशी तोमर पर विगत दो माह पहले ही फिल्म सांड की आंख बनी थी। जिसमें तापसी पन्नू और भूमि पैडनेकर ने शानदार अभिनय किया है। साथ ही गेम चेंजर द शैलेंद्र सिंह जो इंटरनेशनल मोटिवेशनल स्पीकर, ग्रोथ स्ट्रैटेजिस्ट, लेखक और सेलिब्रिटी कोच भी है। उन्हें स्वच्छ भारत स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एंबेसडर बनाया गया। हाल ही में एलिस पावरा के लिए भारत के सबसे बड़े नेतृत्व पुरस्कार और पैडमैन के लिए सम्मानित किया गया। प्रसिद्ध स्टैंड अप कॉमेडियन और मिमिक्री कलाकार राजा एन रैंचो कार्यक्रम में शामिल होंगे। भारत में शीर्ष कॉमेडियन में से एक है जो कई कॉमेडी टीवी शो कर चुके हैं। साथ राष्ट्रमंडल खेल चैंपियन, उत्तराखंड राज्य खेलों के ब्रांड एंबेसडर और अखिल भारतीय पुलिस के मुख्य कोच मुकेश पाल मौजूद रहेंगे। जिन्होंने विदेशों में भारत का नाम रोशन किया।

हल्द्वानी-रामनगर में दिखेंगे इंडिया के रियल हीरो, बॉलीवुड अभिनेता अमन और शूटर दादी लगायेगी निशाना

इसके अलावा एजुकेशन, फोटोग्राफी, इंडस्ट्रीयलिस्ट, इंवायरमेंट, सोशल वर्कर, एममिनिशटेशन, आर्ट एंड कल्चर, मीडिया, खेल, सोलज्र्स, राजनीति, अग्रीकल्चर, हॉस्पीटेलिटी, फिटनेस ट्रेनर, हेल्थ एंड वेलनेस, ओमैन इंप्लोयरमेंट, इंफोरमेसन एंड टैक्रोलॉजी आदि के क्षेत्र में अवार्ड दिये जायेंगे। समारोह का डिजीटल मीडिया पार्टनर उत्तराखंड का सबसे तेज चलने वाला वेब पोर्टल न्यूज टुडे नेटवर्क है। पोस्टर में दिये गये नंबरों पर संपर्क कर आप भी इस समारोह का हिस्सा बन सकते है।

आँखों से पानी निकलने की समस्या से निजात पाए , ये उपचार अजमाए |