हल्द्वानी- क्वींस पब्लिक स्कूल ने पूरे किए 27 वर्ष, उत्तराखण्ड संस्कृति के साथ ऐसे मनाया स्थापना दिवस

हल्द्वानी- न्यूज टुडे नेटवर्क: हर साल की तरह आज भी क्वींस पब्लिक स्कूल में स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में इन्टर हाउस डांस प्रतियोगिता कराई गई जिसका शीर्शक था “उत्तराखण्ड संस्कृति”। सभी हाउस के विद्यार्थियों ने उत्तराखण्ड की संस्कृति, लोक नृत्य प्रस्तुत किया। इस खास मौके पर विद्यालय प्रबन्धक आर. पी. सिंह ने
 | 
हल्द्वानी- क्वींस पब्लिक स्कूल ने पूरे किए 27 वर्ष, उत्तराखण्ड संस्कृति के साथ ऐसे मनाया स्थापना दिवस

हल्द्वानी- न्यूज टुडे नेटवर्क: हर साल की तरह आज भी क्वींस पब्लिक स्कूल में स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में इन्टर हाउस डांस प्रतियोगिता कराई गई जिसका शीर्शक था “उत्तराखण्ड संस्कृति”। सभी हाउस के विद्यार्थियों ने उत्तराखण्ड की संस्कृति, लोक नृत्य प्रस्तुत किया। इस खास मौके पर विद्यालय प्रबन्धक आर. पी. सिंह ने कक्षा-12वीं व कक्षा-10वीं के उत्कृष्ट विद्यार्थियों को व शिक्षकों को शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम के लिए बधाइयां दी गई। कार्यक्रम में कलिंगा हाउस ने छोलियों नृत्य, नालन्दा हाउस ने झोड़ा-चाँचरी, पाटलीपुत्र हाउस ने लोक नृत्य छपेली व मगध हाउस ने कुमाऊँनी गढ़वाली लोक संस्कृति प्रस्तुत की।

हल्द्वानी- क्वींस पब्लिक स्कूल ने पूरे किए 27 वर्ष, उत्तराखण्ड संस्कृति के साथ ऐसे मनाया स्थापना दिवस

‘नृत्य प्रतियोगिता‘ में प्रथम स्थान कलिंगा हाउस, द्वितीय स्थान पाटलीपुत्र हाउस व तृतीय स्थान नालन्दा हाउस, चतुर्थ स्थान मगध हाउस का रहा। बता दें कि 7 मई 2019 यानी आज क्वींस पब्लिक स्कूल ने अपने 27 वर्ष पूरे किये। इस खास मौके पर आयोजित कार्यक्रम की शुरूआत विषेश प्रार्थना सभा व सुविचार, भाशण, कविता से किया गया। कार्यक्रमों का शुभारम्भ विद्यालय प्रबन्धक आर. पी. सिंह, निदेशिका लिली सिंह, शैक्षिक निदेशक एम. सी. डालाकोटी, प्रशासनिक निदेशक विक्रम सिंह कार्की व प्रधानाचार्य यू.सी.बहुगुणा द्वारा सरस्वती प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

हल्द्वानी- क्वींस पब्लिक स्कूल ने पूरे किए 27 वर्ष, उत्तराखण्ड संस्कृति के साथ ऐसे मनाया स्थापना दिवस

विद्यार्थियों को दी शुभकामनायें

प्रधानाचार्य महोदय यू.सी. बहुगुणा ने सभी प्रतियोगीयों की प्रशंसा की व अव्वल विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए विद्यालय स्थापना दिवस पर सभी विद्यार्थियों को शुभकामनायें प्रदान की। रंगारंग कार्यक्रमों के पश्चात् क्वींस विद्यालय परिवार के शिक्षकों व बच्चों तथा प्रबन्धन ने ‘महाभोज’ का आनंद लिया। यह महाभोज विद्यालय संस्थापक स्व० होल्कर जी की स्मृति पर था। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक मनीष जोशी, सलमा नदीम, भावना मेहरा, भगवती बिष्ट, लता पाण्डे, नीलेश सनवाल, फराह अंजुम अंसारी, व अन्य शिक्षक शिक्षकओं का योगदान रहा।