हल्द्वानी-क्वींस में मची क्रिसमस समारोह की धूम, मनमोहक नृत्य से बच्चों ने जीता दिल

Haldwani news- आज नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय क्वींस सीनियर सेकेंडरी में क्रिसमस समारोह की धूम रही। क्रिसमस और नए वर्ष के आगाज में विद्यालय में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक आरपी सिंह, निदेशका लिली सिंह, विद्यालय शिक्षा निदेशक एमसी डालाकोटी, विद्यालय प्रशासनिक अधिकारी विक्रम कार्की,
 | 
हल्द्वानी-क्वींस में मची क्रिसमस समारोह की धूम, मनमोहक नृत्य से बच्चों ने जीता दिल

Haldwani news- आज नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय क्वींस सीनियर सेकेंडरी में क्रिसमस समारोह की धूम रही। क्रिसमस और नए वर्ष के आगाज में विद्यालय में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक आरपी सिंह, निदेशका लिली सिंह, विद्यालय शिक्षा निदेशक एमसी डालाकोटी, विद्यालय प्रशासनिक अधिकारी विक्रम कार्की, प्रधानाचार्य यूसी. बहुगुणा द्वारा किया गया।

हल्द्वानी-क्वींस में मची क्रिसमस समारोह की धूम, मनमोहक नृत्य से बच्चों ने जीता दिल

कार्यक्रम का मुख्य आर्कषक नर्सरी, एलकेजी. तथा यूकेजी. द्वारा सेन्टा बनकर मनमोहक नृत्य का प्रस्तुतीकरण रहा। विद्यालय के क्वायर ग्रुप ने कैरॅाल गाना गाया और गिटार में उनका साथ कक्षा 11वीं विज्ञान वर्ग का छात्र रोहित जोशी ने दिया। विद्यालय की ड्राइंग अध्यापिका भारती शाह ने क्रिसमस कार्ड बनाओ प्रतियोगिता रखी और जो प्रतिभागी अव्वल रहे प्रधानाचार्य द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया।

हल्द्वानी-क्वींस में मची क्रिसमस समारोह की धूम, मनमोहक नृत्य से बच्चों ने जीता दिल

कक्षा सात ब के नीरज शर्मा को राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ में रजत पदक व बूडो कप में स्वर्ण पदक तथा पॉच सौ रूपये का नगद इनाम, कक्षा सात ब के ही ऋषभ शर्मा को बूडो कप में दो स्वर्ण पदक, दो ट्राफी मिली, जिस पर विद्यालय के प्रबधंक और प्रधानाचार्य ने दोंनों भाइयों को इस जीत की बधाई दी, प्रधानाचार्य ने सभी विद्यार्थियों को नए वर्ष और क्रिसमस की बधाईयॉ देते हुए संदेश दिया कि हर क्षेत्र में बच्चे अपने विद्यालय और देश का नाम रोशन करें। साथ ही साथ उन्होंने कार्यक्रम को रोचक और सफल बनाने के लिए सभी अध्यापक वर्ग और विद्यार्थियों की सराहना की। डाइंग अध्यापिका भारती शाह और संगीत अध्यापिका ज्योति उपाध्याय के कार्य को प्रधानाचार्य द्वारा काफी सराहा गया।