हरिद्वार-पंजाब से ये काम करने हरिद्वार आते थे युवक, हाईप्रोफाइल मामले में ढाई लाख की नगदी बरामद

हरिद्वार-न्यूज टुडे नेटवर्क- जुएं आ खेल राजा को रंक और रंक को राजा बना देता है। जुएं के खेल में कई घर बर्बाद हो चुके है। ऐसा ही मामला ज्वालापुर पुलिस ने शंकर आश्रम स्थित होटल में मिला। सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर छह लोगों को जुआ खेलते हुए पकड़ा है। मौके पर ढई
 | 
हरिद्वार-पंजाब से ये काम करने हरिद्वार आते थे युवक, हाईप्रोफाइल मामले में ढाई लाख की नगदी बरामद

हरिद्वार-न्यूज टुडे नेटवर्क- जुएं आ खेल राजा को रंक और रंक को राजा बना देता है। जुएं के खेल में कई घर बर्बाद हो चुके है। ऐसा ही मामला ज्वालापुर पुलिस ने शंकर आश्रम स्थित होटल में मिला। सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर छह लोगों को जुआ खेलते हुए पकड़ा है। मौके पर ढई लाख की नगदी, ताश की गड्डी आदि बरामद हुई है। सभी आरोपी हाईप्रोफाइल जुआरी बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि जुआरी पंजाब से हरिद्वार आकर जुआं खेलते थे। यह सुनकर पुलिस के भी होश उड़ गये। यह जुआरी कई बार यहां जुआं खेलने आ चुकें है।

हरिद्वार-पंजाब से ये काम करने हरिद्वार आते थे युवक, हाईप्रोफाइल मामले में ढाई लाख की नगदी बरामद

पिछली बार दस लाख जीत ले गया एक जुआरी

बताया जा है कि एक कमरे में पुलिस ने जुआ खेलते हुए छह युवकों को पकड़ा। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम अमन उर्फ कशिश पुत्र जीवन कुमार निवासी मेन बाजार खन्ना जिला लुधियाना पंजाब, मनमोहन सिंह पुत्र स्व. इंदर सिंह निवासी प्लॉट नंबर 20 रेलवे कालोनी लुधियाना पंजाब, सुमित पुत्र संजय निवासी आर्य नगर ज्वालापुर हरिद्वार, भास्कर पुत्र उमाकांत निवासी चौक बाजार ज्वालापुर, अशोक पुत्र रामशरण निवासी सेक्टर तीन बीएचईएल हरिद्वार और नरेश पुत्र प्रभु दयाल निवासी जगजीतपुर कनखल बताया। पुलिस ने बताया कि जुआरियों को न्यायालय में पेश कर दिया है। बताया जा रहा है कि मनमोहन सिंह और अमन अलग-अलग शहरों में जाकर जुआ खेलते हैं। बीते दिनों देहरादून में आरोपियों ने दस लाख रुपये का जुआ भी जीता था। जुआरियों की ठाट देख पुलिस के होश उड़ गए। सभी के पास आईफोन थे। कई के पास दो-दो फोन भी है।