उत्तराखंड- आईटीआई में ऑनलाइन प्रवेश की प्रकिया शुरू, जानिये इस दिन से होंगे एडमिशन

प्रदेश भर में 22 मार्च से लगे लाॅकडाउन के बाद आईटीआई परिसर 21 सितंबर से खोले गये है। जिसके चलते पहली बार राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) ने ऑनलाइन आवेदन की व्यवस्था की है। जिसमें अभी तक 11,477 छात्र-छात्राएं आवेदन कर चुके है। आपको बता दें आईटीआई परिसरों द्वारा 25 सितम्बर से मेरिट लिस्ट जारी
 | 
उत्तराखंड- आईटीआई में ऑनलाइन प्रवेश की प्रकिया शुरू, जानिये इस दिन से होंगे एडमिशन

प्रदेश भर में 22 मार्च से लगे लाॅकडाउन के बाद आईटीआई परिसर 21 सितंबर से खोले गये है। जिसके चलते पहली बार राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) ने ऑनलाइन आवेदन की व्यवस्था की है। जिसमें अभी तक 11,477 छात्र-छात्राएं आवेदन कर चुके है। आपको बता दें आईटीआई परिसरों द्वारा 25 सितम्बर से मेरिट लिस्ट जारी कर दी जायेंगी और एडमिशन भी शुरू कर दिये जायेंगे।

कोरोना संक्रमण के चलते आईटीआई संस्थानों द्वारा आवेदन की व्यवस्था को ऑनलाइन किया है, ताकि सभी छात्र घरों से ही आवेदन फार्म भर सके। आईटीआई ने छात्र ऑनलाइन आवेदन करने से वंचित न रहें, इसके लिये प्रदेश के सभी 13 जिलों में एक-एक बड़ी साधन संपन्न आईटीआई को नोडल फेशिलिटेशन सेंटर बनाया था। इसमें छात्र सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते थे।

जानकारी के अनुसार वर्तमान समय में प्रदेशभर के 32 आईटीआई ट्रेडों में 7912 सीटें निर्धारित हैं। आईटीआई प्रशिक्षण एवं सेवायोजन के निदेशक डॉ. राकेश कुमार ने बताया  कि आईटीआई के प्रति छात्रों में बहुत अधिक रूचि है, जिसको देखते हुए, नेशनल कॉउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग (एनसीवीटी) के तहत संचालित 32 ट्रेडों में दाखिले लिए जाएंगे। उन्होने कहा कि प्रदेश में सबसे अधिक 20 ट्रेड देहरादून के निरंजनपुर आईटीआई परिसर में संचालित किए जा रहे हैं।

 

WhatsApp Group Join Now
News Hub