भीमताल-जन मिलन कार्यक्रम में कोश्यारी और आर्य ने सुलझायी समस्याएं, कई योजनाओं का किया शिलान्यास व लोकापर्ण

भीमताल/नैनीताल-न्यूज टुडे नेटवर्क-विकास खण्ड बेतालघाट के दूरस्थ गांव राजकीय इंटर कालेज जीतुवापीपल में पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद भगत सिंह कोश्यारी, परिवहन मंत्री यशपाल आर्य एवं क्षेत्रीय विधायक संजीव आर्य द्वारा 15 करोड़ 25 लाख रूपये की योजनाओं का लोकापर्ण एवं शिलान्यास एवं जनता मिलन कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से किया गया।
 | 
भीमताल-जन मिलन कार्यक्रम में कोश्यारी और आर्य ने सुलझायी समस्याएं, कई योजनाओं का किया शिलान्यास व लोकापर्ण

भीमताल/नैनीताल-न्यूज टुडे नेटवर्क-विकास खण्ड बेतालघाट के दूरस्थ गांव राजकीय इंटर कालेज जीतुवापीपल में पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद भगत सिंह कोश्यारी, परिवहन मंत्री यशपाल आर्य एवं क्षेत्रीय विधायक संजीव आर्य द्वारा 15 करोड़ 25 लाख रूपये की योजनाओं का लोकापर्ण एवं शिलान्यास एवं जनता मिलन कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से किया गया। इसके साथ ही जनता मिलन कार्यक्रम में दर्जनों शिकायतों का निस्तारण भी मौके पर किया गया। इस अवसर पर 47 लाख 60 हजार की योजनाओं का लोकापर्ण जिसमें पेयजल निगम द्वारा निर्मित तौराड़ पेयजल योजना लागत 31 लाख 60 हजार रूपये, जलागम विभाग द्वारा ग्राम पंचायत सौनली तोक में पाइप लाइन हेतु सात लाख एवं सौनली तोक मे पेयजल योजना हेतु 4 लाख एवं सौनली तोक में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 5 लाख रूपये की योजनाओं का लोकापर्ण किया।

भीमताल-जन मिलन कार्यक्रम में कोश्यारी और आर्य ने सुलझायी समस्याएं, कई योजनाओं का किया शिलान्यास व लोकापर्ण

14 करोड़ रूपये योजना का किया शुभारम्भ

इसके साथ ही 14 करोड़ 53 लाख रूपये की योजनाओं का शुभारम्भ किया गया। जिसमें तल्लीपाली-मल्लीपाली सूखा मोटर मार्ग लागत 173.86 लाख, बिनकोट चन्द्रकोट मोटर मार्ग लागत 1045.97 लाख कालाखेत से दिग्थरी मोटर मार्ग लागत 205.78 लाख, ग्राम सुनस्यारी में सामुदायिक भवन निर्माण 12.95 हजार, ग्राम तौराड़ मोटर मार्ग निर्माण लागत 2.68 लाख, गा्रम ढोलगांव मे पैदल मार्ग निर्माण हेतु 8.53 लाख एवं सुनस्यारी मे सीसी मार्ग हेतु 2.84 लाख रूपये की योजनाओं का शिलान्यास किया। सांसद भगत सिह कोश्यारी ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा शिक्षा, सडक़, बिजली एवं स्वास्थ के क्षेत्र में आमूल चूल परिवर्तन किये जा रहे है। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में जहां विद्युत लाइन बिछवाना सम्भव नहीं है वहां के घरों में सोलार बिजली उपलब्ध करायी जाए।

भीमताल-जन मिलन कार्यक्रम में कोश्यारी और आर्य ने सुलझायी समस्याएं, कई योजनाओं का किया शिलान्यास व लोकापर्ण

हर घर बिजली होगी-कोश्यारी

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में राज्य सरकार ने मजबूत कदम उठाये है। भगत ने कहा दीनदयाल किसान कल्याण योजना के तहत किसानों को 1 लाख तक का ऋण 2 प्रतिशत ब्याज पर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा सौभाग्य योजना के तहत 2019 तक प्रदेश के हर घर को बिजली से रोशन करने का संकल्प सरकार ने लिया है। इस दिशा मे तेजी से कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर कोश्यारी द्वारा राजकीय इन्टर कालेज जीतुवापीपल में मैदान के समतलीकरण हेतु सांसद निधि से 3 लाख रूपये की धनराशि देने की घोषणा की।

भीमताल-जन मिलन कार्यक्रम में कोश्यारी और आर्य ने सुलझायी समस्याएं, कई योजनाओं का किया शिलान्यास व लोकापर्ण

हर क्षेत्र का होगा विकास-आर्य

परिवहन एवं समाज कल्याण मंत्री यशपाल आर्य ने कहा कि आप लोगों ने अपने मन एवं हृदय मे जो जगह दी है और जो विश्वास तथा स्नेह दिया है उस पर खरा उतरने का कार्य दिनरात किया जायेगा। उन्होंने कहा इस क्षेत्र के विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं है हमारी सरकार पूरी क्षमता व सामथ्र्य के साथ क्षेत्र के विकास के लिए कार्य कर रही है। आर्य ने कहा शिक्षित होना अत्यन्त जरूरी है जब हम शिक्षित होंगे तभी हम समाज व देश के लिए कार्य कर सकते है। उन्होंने बच्चों से पूरी मेहनत, लगन से पढ़ाई करने तथा खेल मे भी अभिरूचि के अनुसार प्रतिभाग करने का आह्वावन किया।

भीमताल-जन मिलन कार्यक्रम में कोश्यारी और आर्य ने सुलझायी समस्याएं, कई योजनाओं का किया शिलान्यास व लोकापर्ण

विधायक संजीव ने स्कूलों को दिये फर्नीचर

विधायक संजीव आर्य ने कहा क्षेत्र के चहुमुंखी विकास में कोई कमी नहीं आने दी जायेगी। उन्होंनेे कहा कि जनता ने जो उन पर विश्वास किया है वह उनके विश्वास पर खरा उतरने का हर सम्भव प्रयास करेंगे। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों से दलगत राजनीति से ऊपर उठकर एकजुट होकर कार्य करने को कहा और सरकार की योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाना होगा। संजीव आर्य ने राजकीय इन्टर कालेज जीतुवापीपल में स्कूल मे फर्नीचर केे लिए एक लाख रूपये तथा स्कूल मे पर्याप्त संख्या में कम्प्यूटर उपलब्ध कराने की घोषणा की। इसके साथ ही राजकीय इन्टर कालेज भतरौजखान में फर्नीचर के लिए विधायक निधि से एक लाख रूपये और स्कूल में पेयजल कनेक्शन देने की घोषणा भी की।