Privatisation: पॉलिटेक्निक संस्थानों के निजीकरण के बाद भी सरकारी फीस पर पढ़ेंगे छात्र

पॉलिटेक्निक में दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए राहत की खबर है। हाल ही में...
 | 
Privatisation: पॉलिटेक्निक संस्थानों के निजीकरण के बाद भी सरकारी फीस पर पढ़ेंगे छात्र

पॉलिटेक्निक में दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए राहत की खबर है। हाल ही में निजी हाथों में सौंपे गए पॉलीटेक्निक संस्थानों (polytechnic institute) में छात्र राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थानों के बराबर फीस देकर पढ़ सकेंगे। प्रशासन की ओर से इसकी रूपरेखा लगभग तैयार कर ली गई है। इस संस्थानों की कुल सीटों में 30 फीसदी सरकारी कोटा (government quota) रहेगा।
Privatisation: पॉलिटेक्निक संस्थानों के निजीकरण के बाद भी सरकारी फीस पर पढ़ेंगे छात्र
आपको बता दें कि प्रदेश के 31 पॉलीटेक्निक और 40 आईटीआई संस्थानों का निजीकरण (privatisation) करने का फैसला हुआ है। पहले चरण में 15 पॉलीटेक्निक और 16 आईटीआई का निजीकरण किया जाएगा। प्राविधिक शिक्षा निदेशालय की ओर से निजीकरण के बाद मन मुताबिक फीस बढ़ाने को लेकर निजी संस्थाओं को 30150 रुपये की फीस ही रखने का प्रस्ताव दिया था। जिसपर सहमति बन चुकी है। ऐसे में अब छात्रों को सरकारी फीस पर निजी संस्थानों (private institute) में दाखिला बड़ी राहत माना जा रहा है।
                    http://www.narayan98.co.in/
Privatisation: पॉलिटेक्निक संस्थानों के निजीकरण के बाद भी सरकारी फीस पर पढ़ेंगे छात्र                    https://youtu.be/yEWmOfXJRX8