Prithvi-2: भारत ने किया स्वदेशी मिसाइल का सफल परीक्षण, जानें क्या है खासियत

भारत दुनिया भर में एक प्रतिभाशाली देश बनता जा रहा है। अब भारत धीरे-धीरे विदेशों से सामान खरीदने की नीतियों पर भी बदलाव कर रहा है और स्वदेशी सामान अपना रहा है। इसी के साथ कल भारतीय सेना के अभ्यास परीक्षण के तहत देश में विकसित पृथ्वी-2 मिसाइल (Prithvi-2 missile) का सफल परीक्षण किया गया।
 | 
Prithvi-2: भारत ने किया स्वदेशी मिसाइल का सफल परीक्षण, जानें क्या है खासियत

भारत दुनिया भर में एक प्रतिभाशाली देश बनता जा रहा है। अब भारत धीरे-धीरे विदेशों से सामान खरीदने की नीतियों पर भी बदलाव कर रहा है और स्वदेशी सामान अपना रहा है। इसी के साथ कल भारतीय सेना के अभ्यास परीक्षण के तहत देश में विकसित पृथ्वी-2 मिसाइल (Prithvi-2 missile) का सफल परीक्षण किया गया।
Prithvi-2: भारत ने किया स्वदेशी मिसाइल का सफल परीक्षण, जानें क्या है खासियत
इस आधुनिक मिसाइल को उड़ीसा के चांदीपुर (Chandipur, Odisha) स्थित एकीकृत परीक्षण केंद्र (ITR) से अंधेरे में दागा गया। सतह से सतह पर मार करने वाली यह मिसाइल परमाणु आयुध (nuclear bomb) ले जाने में सक्षम है।

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) के एक अधिकारी ने बताया कि 350 किलोमीटर की दूरी तक मार करने वाली इस मिसाइल को आईटीआर के प्रक्षेपण परिसर-3 से एक मोबाइल लॉंचर (mobile launcher) से दागा गया। उन्होंने कहा कि मिसाइल के प्रक्षेपण पथ पर रडारों, इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल ट्रैकिंग प्रणाली और टेलीमेट्री केंद्रों से नजर रखी गई जिसने सभी मानकों को प्राप्त कर लिया।
                     http://www.narayan98.co.in/
Prithvi-2: भारत ने किया स्वदेशी मिसाइल का सफल परीक्षण, जानें क्या है खासियत                    https://youtu.be/yEWmOfXJRX8pa

WhatsApp Group Join Now
News Hub