नई दिल्ली- पीएम ने बुलाई कैबिनेट कमेटी की बैठक, ये अधिकारी है मौजूद

नई दिल्ली- न्यूज टुडे नेटवर्क: एलओसी पार भारतीय वायुसेना की बड़ी कार्रवाई के बाद पीएम मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट कमेटी की बैठक सात लोक कल्याण मार्ग पर जारी है। वित्त मंत्री अरुण जेटली, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, गृह मंत्री राजनाथ सिंह और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण बैठक में मौजूद हैं। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक
 | 
नई दिल्ली- पीएम ने बुलाई कैबिनेट कमेटी की बैठक, ये अधिकारी है मौजूद

नई दिल्ली- न्यूज टुडे नेटवर्क: एलओसी पार भारतीय वायुसेना की बड़ी कार्रवाई के बाद पीएम मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट कमेटी की बैठक सात लोक कल्याण मार्ग पर जारी है। वित्त मंत्री अरुण जेटली, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, गृह मंत्री राजनाथ सिंह और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण बैठक में मौजूद हैं। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, प्रधानमंत्री कार्यालय के अन्य शीर्ष अधिकारी और सुरक्षा विभाग से जुड़े तमाम आला अधिकारी बैठक में मौजूद हैं। बता दें कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने एलओसी पार कर बड़ी कार्रवाई की है। मिराज-2000 के 12 विमानों ने एलओसी पार कर आतंकी कैंपों पर एक हजार किलो के बम गिराए।

इससे वहां मौजूद सभी आतंकी कैंप ध्वस्त हो गए। यह हमला मंगलवार सुबह 3:30 पर किया गया। यह जानकारी न्यूज एजेंसी एएनआई ने भारतीय वायुसेना के सूत्रों के हवाले से दी है। सूत्रों ने पीटीआई को बताया कि भारतीय वायुसेना के विभिन्न लड़ाकू विमानों ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बालाकोट में पाकिस्तान स्थित कई आतंकवादी समूहों के शिविरों को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया।

नई दिल्ली- पीएम ने बुलाई कैबिनेट कमेटी की बैठक, ये अधिकारी है मौजूद

गौरतलब है कि इससे पहले 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में जैश-ए-मोहम्मद के फिदायिन हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। कई अन्य घायल हुए थे। जैश के आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदे वाहन से सीआरपीएफ जवानों को ले जा रही बस को टक्कर मार दी। केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के 2500 से अधिक कर्मी 78 वाहनों के काफिले में जा रहे थे। इनमें से अधिकतर अपनी छुट्टियां बिताने के बाद अपनी ड्यूटी पर लौट रहे थे।