प्रयागराज: मुख्तार और मुन्ना बजरंगी गैंग के दो शार्प शूटर एनकाउंटर में ढेर, आज वाराणसी में बड़ी वारदात को अंजाम देने की थी योजना

न्यूज टुडे नेटवर्क। प्रयागराज पुलिस ने दो शार्प शूटर को एनकाउंटर में मार गिराया है। दोनों शार्प शूटर बाहुबली माफिया डान मुख्तार अंसारी के लिए काम कर चुके थे। दोनों शूटरों ने वर्ष 2013 में साथियों के साथ मिलकर तत्कालीन डिप्टी जेलर अनिल कुमार त्यागी की हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। बताया जा
 | 
प्रयागराज: मुख्तार और मुन्ना बजरंगी गैंग के दो शार्प शूटर एनकाउंटर में ढेर, आज वाराणसी में बड़ी वारदात को अंजाम देने की थी योजना

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। प्रयागराज पुलिस ने दो शार्प शूटर को एनकाउंटर में मार गिराया है। दोनों शार्प शूटर बाहुबली माफिया डान मुख्‍तार अंसारी के लिए काम कर चुके थे। दोनों शूटरों ने वर्ष 2013 में साथियों के साथ मिलकर तत्‍कालीन डिप्‍टी जेलर अनिल कुमार त्‍यागी की हत्‍या की वारदात को अंजाम दिया था। बताया जा रहा है कि इस वारदात के पीछे माफिया मुख्‍तार अंसारी और मुन्‍ना बजरंगी का हाथ था। पुलिस का दावा है कि दोनों गुरुवार को भी प्रयागराज कि किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे।

एनकाउंटर में मारे गए दोनों बदमाशों के नाम राजीव पांडे उर्फ वकील पांडे और एसएच अमजद उर्फ अंगद हैं। राजीव ने जून 2020 में विधायक विजय मिश्रा को जान से मारने की धमकी दी थी, जिसके बाद उन्होंने लेटर हेड पर इस बात की शिकायत गृहमंत्री अमित शाह से की थी। इन पर 50 हजार रुपए का इनाम था।

एसडीएफ के एडीजी अमिताभ यश ने बताया कि पिछले साल 28 मई को माफिया दिलीप मिश्रा के कॉलेज से एक लाख का इनामी नीरज सिंह गिरफ्तार हुआ था। उसने पूछताछ में बताया था कि दिलीप के कहने पर उसने वकील पांडे के साथ RSS से जुड़े सुजीत सिंह और प्रयागराज के सपा नेता नन्हें खान के दामाद समील अहमद की हत्या करने के लिए तीन बार रैकी की थी। नीरज वारदात को अंजाम देता इससे पहले ही पकड़ा गया। दोनों ने रांची के एक बड़े अधिकारी की हत्या का प्लान बना चुके थे।

राजीव और अमजद आजकल मुन्ना बजरंगी और दिलीप मिश्रा गैंग के लिए काम कर रहे थे। पुलिस के मुताबिक मुठभेड़ नैनी थाना क्षेत्र के अरैल इलाके में हुई। पुलिस ने सूचना के आधार पर दोनों को पकड़ने के लिए नाकेबंदी की थी। इन्होंने भागने की कोशिश की तो पुलिस ने पीछा किया। बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों जख्मी हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने मौके से 30 और 9 MM की पिस्टल के साथ जिन्दा कारतूस के अलावा एक मोटरसाइकिल बरामद की है।