प्रयागराज: शहरों की खाक छानती रही पुलिस, वकील बनकर MP/MLA कोर्ट में सरेंडर करने पहुंच गए 25 हजार के इनामी वांटेड पूर्व सांसद धनंजय सिंह

न्यूज टुडे नेटवर्क। 25 हजार के ईनामी और मऊ के पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह हत्याकांड के साजिशकर्ता पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने पुलिस को गच्चा देते हुए MP/MLA कोर्ट में काला कोट पहनकर सरेंडर कर दिया और पुलिस देखती रह गयी। पुलिस उनकी तलाश में शहर दर शहर भटक रही थी। काला कोट पहनकर
 | 
प्रयागराज: शहरों की खाक छानती रही पुलिस, वकील बनकर MP/MLA कोर्ट में सरेंडर करने पहुंच गए 25 हजार के इनामी वांटेड पूर्व सांसद धनंजय सिंह

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। 25 हजार के ईनामी और मऊ के पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह हत्याकांड के साजिशकर्ता पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने पुलिस को गच्‍चा देते हुए MP/MLA  कोर्ट में काला कोट पहनकर सरेंडर कर दिया और पुलिस देखती रह गयी। पुलिस उनकी तलाश में शहर दर शहर भटक रही थी। काला कोट पहनकर वकीलों के लिबास में प्रयागराज कोर्ट पहुंचे पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने सरेंडर कर दिया। कोर्ट में सुनवाई चल रही है। संभावना है कि उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत के लिए जेल भेजा जा सकता है। कोर्ट परिसर में धनंजय समर्थकों की भीड़ जुट गई है। तनाव के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था के भी कड़े इंतजाम हैं।

लखनऊ के DCP पूर्वी संजीव सुमन ने बताया कि 15 फरवरी को पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह हत्याकांड में पुलिस ने पूर्व सांसद व बाहुबली नेता धनंजय सिंह को हत्या की साजिश रचने का आरोपी बनाया गया था। CJM लखनऊ की कोर्ट ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था। अलग-अलग राज्यों व शहरों में उसकी कई संपत्तियों का पता चला है। ED और IT को संपत्ति की जांच के लिए पत्र लिखा जा चुका है। वहीं इस हत्याकांड में तीन शूटरों रवि यादव, राजेश तोमर, शिवेंद्र सिंह उर्फ अंकुर की तलाश की जा रही है।

अजीत के साथ मौजूद मोहर सिंह ने FIR कराई थी कि आजमगढ़ जेल में बंद कुंटू सिंह और अखण्ड सिंह ने गिरधारी के जरिए हत्या करवाई है। गिरधारी ने पांच शूटरों के साथ अजीत की हत्या की थी। गिरधारी को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराने का दावा किया था। इसके बाद ही पुलिस ने सांसद धनंजय सिंह को गिरधारी के बयान के आधार पर हत्या की साजिश में शामिल होने का आरोपी बनाया था। इसके साथ ही धनंजय पर एक घायल शूटर राजेश तोमर का लखनऊ और सुल्तानपुर में इलाज कराने में मदद करने का भी आरोप है।