Prayagraj : कोरोना के चलते इलाहाबाद हाईकोर्ट 25 व निचली अदालतें 28 मार्च तक बंद

प्रयागराज। कोरोना (Corona) की दहशत के कारण अब इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) 25 और निचली आदलतें 28 मार्च तक बंद कर दी गई हैं। हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल (Registrar General) की सूचना के अनुसार जिला न्यायालयों में इन छुट्टियों (holidays) दौरान में महत्वपूर्ण व आवश्यक मामलों में सुनवाई का निर्णय जिला जज अपनी सुविधा
 | 
Prayagraj : कोरोना के चलते इलाहाबाद हाईकोर्ट 25 व निचली अदालतें 28 मार्च तक बंद

प्रयागराज। कोरोना (Corona) की दहशत के कारण अब इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) 25 और निचली आदलतें 28 मार्च तक बंद कर दी गई हैं। हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल (Registrar General) की सूचना के अनुसार जिला न्यायालयों में इन छुट्टियों (holidays) दौरान में महत्वपूर्ण व आवश्यक मामलों में सुनवाई का निर्णय जिला जज अपनी सुविधा के अनुसार लेंगे।
Prayagraj : कोरोना के चलते इलाहाबाद हाईकोर्ट 25 व निचली अदालतें 28 मार्च तक बंदरजिस्ट्रार प्रोटोकॉल आशीष कुमार श्रीवास्तव के अनुसार हाईकोर्ट (High Court) व इसकी लखनऊ खंडपीठ अब 23, 24 व 25 मार्च को भी बंद रहेगी । इन तिथियों के मुकदमों की सुनवाई छह,  सात व आठ अप्रैल को होगी। कमेटी ने प्रदेश के सभी जिला न्यायालयों (district courts), कामर्शियल कोर्ट,  मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्युनल व हाईकोर्ट के नियंत्रण वाली सभी निचली अदालतों को 28 मार्च तक बंद रखने का निर्देश दिया है । जिला न्यायालयों में इन छुट्टियों के एवज में आगामी ग्रीष्मावकाश (summer vacation) में काम होगा ।