प्रतापगढ़: चुनावी रंजिश में पूर्व प्रधान के भाई का गला घोंटा, बाइक पर पड़ा मिला शव, ग्रामीणों में गुस्सा , गांव में फोर्स तैनात

न्यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के प्रतापगढ़ प्रतापगढ़ जिले में चुनावी रंजिश के चलते एक पूर्व प्रधान के भाई की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद हत्यारे शव को उसकी बाइक पर रखकर गांव के बाहर छोड़ गए। घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और प्रदर्शन करके आरोपियों को गिरफ़्तार करने की
 | 
प्रतापगढ़: चुनावी रंजिश में पूर्व प्रधान के भाई का गला घोंटा, बाइक पर पड़ा मिला शव, ग्रामीणों में गुस्सा , गांव में फोर्स तैनात

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के प्रतापगढ़ प्रतापगढ़ जिले में चुनावी रंजिश के चलते एक पूर्व प्रधान के भाई की गला घोंटकर हत्‍या कर दी गई। हत्‍या के बाद हत्‍यारे शव को उसकी बाइक पर रखकर गांव के बाहर छोड़ गए। घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और प्रदर्शन करके आरोपियों को गिरफ़्तार करने की मांग की। तनाव को देखते हुए गांव में भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है।

बिछूर गांव में एक युवक की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। मृतक गांव के पूर्व प्रधान का भाई है। युवक बुधवार की शाम से लापता था। गुरुवार सुबह उसका शव गांव के बाहर झाड़ियों में बाइक पर लटका मिला। उसके हाथ-पैर रस्सी से बंधे थे। मुंह में कपड़ा भी ठूंसा था। इस घटना के विरोध में परिजनों ने ग्रामीणों के साथ प्रदर्शन किया। पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद शव को अपने कब्जे में लिया है। परिजनों ने रंजिशन हत्या की आशंका जताई है।

पूरा मामला फतनपुर थाना क्षेत्र के बिछूर गांव की है। इस गांव के निवर्तमान प्रधान जितेंद्र यादव का भाई राहुल यादव बुधवार की शाम पूजा के लिए घर से निकला था। लेकिन वह देर रात तक घर नहीं लौटा तो परिजन परेशान हो उठे। रात भर उसकी खोजबीन की गई, लेकिन उसका कहीं भी पता नहीं चल सका। गुरुवार सुबह गांव में ही नाले में झाडियों के बीच उसका बाइक पर लटका शव बरामद हुआ। उसके हाथ-पैर बंधे मिले। मुह में कपड़ा ठूंसा गया था। इस घटना के विरोध में ग्रामीणों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया।

घटना की सूचना पाकर पहुंचे पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीणा ने परिवार वालों को न्याय दिलाने का भरोसा दिया। करीब तीन घंटे बाद परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए तैयार हुए। वारदात से ग्रामीणों में आक्रोश को देखते हुए गांव में PAC बल भी तैनात कर दिया गया है। मृतक राहुल यादव BA का छात्र था। SP शिवहरी मीणा का कहना है प्रधान के भाई की हत्या की गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें को गठित किया गया है। जल्द ही हत्या का खुलासा किया जाएगा।