हल्द्वानी-लक्ष स्कूल की छात्रा प्रनिका बिष्ट ने जीता गोल्ड, बॉक्सिंग में बढ़ाया देवभूमि का मान

कमालुवगांजा रोड स्थित लक्ष इंटरनेशनल स्कूल में अध्यनरत् कक्षा 4 की छात्रा प्रनिका बिष्ट ने वाको इंडियन ओपन इंटरनेशनल किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप मे स्वर्ण पदक जीता। इसके साथ ही वह राज्य की सबसे कम उम्र में गोल्ड मैडल प्राप्त करने वाली बालिका बन गई। प्रनिका बिष्ट ने 9 फरवरी से 13 फरवरी तक तालकटोरा इंदौर
 | 
हल्द्वानी-लक्ष स्कूल की छात्रा प्रनिका बिष्ट ने जीता गोल्ड, बॉक्सिंग में बढ़ाया देवभूमि का मान

कमालुवगांजा रोड स्थित लक्ष इंटरनेशनल स्कूल में अध्यनरत् कक्षा 4 की छात्रा प्रनिका बिष्ट ने वाको इंडियन ओपन इंटरनेशनल किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप मे स्वर्ण पदक जीता। इसके साथ ही वह राज्य की सबसे कम उम्र में गोल्ड मैडल प्राप्त करने वाली बालिका बन गई।

हल्द्वानी-लक्ष स्कूल की छात्रा प्रनिका बिष्ट ने जीता गोल्ड, बॉक्सिंग में बढ़ाया देवभूमि का मान

प्रनिका बिष्ट ने 9 फरवरी से 13 फरवरी तक तालकटोरा इंदौर स्टेडियम दिल्ली मे हो रहे अंतर्राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में अपने देश के लिए स्वर्ण पदक जीता। जिसमे विभिन्न राष्ट्रों के बच्चो के द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रनिका की इस सफलता पर विधालय के प्रबंधक महोदय मोहित शर्मा जी व उनके प्रशिक्ष सौरभ गौर द्वारा उन्हें शुभकामना दी गई। और भविष्य में ऐसा ही प्रदर्श करने को कहा इसके साथ ही समस्त विधयालय परिवार की ओर से उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।