Potato Price: आने वाले समय में आलू की डेढ़ से दो गुना बढ़ सकती है कीमत, जानें इसकी मुख्‍य वजह  

कोरोना काल में एक बार फिर आलू के दाम आसमान पर हैं। फुटकर बाजारों (Retail markets) में यह 30 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा है। इसकी मुख्य वजह इस बार प्रदेश में उत्पादन (production) 20 प्रतिशत कम हुआ है। ऊपर से लगातार दूसरे राज्यों को संभावना है। कहा जा रहा कि उत्पादन
 | 
Potato Price: आने वाले समय में आलू की डेढ़ से दो गुना बढ़ सकती है कीमत, जानें इसकी मुख्‍य वजह  

कोरोना काल में एक बार फिर आलू के दाम आसमान पर हैं। फुटकर बाजारों (Retail markets) में यह 30 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा है। इसकी मुख्‍य वजह इस बार प्रदेश में उत्पादन (production) 20 प्रतिशत कम हुआ है। ऊपर से लगातार दूसरे राज्यों को संभावना है।
Potato Price: आने वाले समय में आलू की डेढ़ से दो गुना बढ़ सकती है कीमत, जानें इसकी मुख्‍य वजह  
कहा जा रहा कि उत्पादन कम होने से इस बार किसानों को दाम अच्छे मिले हैं। इस दौरान व्यापारी कोल्ड स्टोरों (Cold stores) पर किसानों से 20 से 22 रुपये किलो की दर से आलू खरीद रहे हैं। आलू का निर्यात (Export) इसी प्रकार जारी रहा तो इसकी कीमत आने वाले समय में डेढ़ गुना तक बढ़ सकती है। इसका कारण कोल्ड स्टोरों में इस समय 74 लाख टन के आसपास आलू बचा है। 

20 से 22 लाख टन बीजों के लिए रखा जाना है जबकि प्रति माह 5 से 6 लाख टन लोकल खपत (Local consumption) के लिए जरूरत होगी। वहीं नया आलू नवम्बर के अन्त तक आएगा। प्रदेश में आलू उ‌त्पादन वाले प्रमुख जिलों (उ‌त्पादन वाले प्रमुख जिलों) में आगरा, फिरोजाबाद, कन्नौज, बुलन्दशहर, अलीगढ़, फर्रुखाबाद, कानपुर, बदायूं, बरेली, प्रयागराज, कानपुर, उन्नाव, लखनऊ, कौशाम्बी, प्रतापगढ़, बाराबंकी, अयोध्या, सुलतानपुर, गोरखपुर, हाथरस, मैनपुरी, मथुरा, फतेहपुर तथा इटावा शामिल हैं।
                     http://www.narayan98.co.in/
Potato Price: आने वाले समय में आलू की डेढ़ से दो गुना बढ़ सकती है कीमत, जानें इसकी मुख्‍य वजह                      https://youtu.be/yEWmOfXJRX8