हल्द्वानी- दूरस्थ क्षेत्रों में मतदान पूर्ण कराने के लिए पोलिंग पार्टी हुई रवाना, डीएम एसएसपी ने दिए ये खास निर्देश

हल्द्वानी- न्यूज टुडे नेटवर्क: निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद लोकसभा नैनीताल और उधमसिंह नगर में चुनाव को लेकर प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। हल्द्वानी में एमबीपीजी कॉलेज से आज नैनीताल संसदीय सीट पर दूरस्थ इलाके की पोलिंग पार्टियों को जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन और एसएसपी नैनीताल सुनील कुमार मीणा द्वारा
 | 
हल्द्वानी- दूरस्थ क्षेत्रों में मतदान पूर्ण कराने के लिए पोलिंग पार्टी हुई रवाना, डीएम एसएसपी ने दिए ये खास निर्देश

हल्द्वानी- न्यूज टुडे नेटवर्क: निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद लोकसभा नैनीताल और उधमसिंह नगर में चुनाव को लेकर प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। हल्द्वानी में एमबीपीजी कॉलेज से आज नैनीताल संसदीय सीट पर दूरस्थ इलाके की पोलिंग पार्टियों को जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन और एसएसपी नैनीताल सुनील कुमार मीणा द्वारा अंतिम दिशा निर्देश के बाद 11 तारीख को होने वाले मतदान के लिए रवाना कर दिया गया है। आपको बता दें कि नैनीताल और उधमसिंह नगर जिले में कुल 2345 बूथ है, जिसमें नैनीताल जिले में 943 जबकि उधमसिंह नगर में 1402 बूथों में वोटिंग होगी।

हल्द्वानी- दूरस्थ क्षेत्रों में मतदान पूर्ण कराने के लिए पोलिंग पार्टी हुई रवाना, डीएम एसएसपी ने दिए ये खास निर्देश

इतने महिला और पुरुष करेंगे वोट

इसके अलावा दोनों जिलों में 1931435 वोटर अपने मत अधिकार का प्रयोग करेंगे। जिसमें 916302 महिला वोटर जबकि 1015090 पुरुष वोटर शामिल है। एसएसपी नैनीताल सुनील कुमार मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि मतदान दिवस के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह तैयार है। सभी बूथों पर पुलिस द्वारा पैनी नजर रखी जाएगी। वही जिला निर्वाचन अधिकारी विनोद कुमार सुमन ने बताया कि 112 मतदान स्थानों पर वेबकास्टिंग द्वारा नजर रखी जाएगी। वही मतदान में किसी तरह कोई दिक्क्त न हो इसके लिए सभी बूथों पर पैरामिलिट्री फोर्स की भी तैनाती की गई है।