उत्तराखंड में 21 फरवरी को होगी पुलिस रैंकर्स परीक्षा, इतने पुलिसकर्मी होंगे शामिल

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने उप निरीक्षक, प्लाटून कमांडर व मुख्य आरक्षी पद पर पदोन्नति के लिए होने वाली परीक्षा के लिए मंगलवार को प्रवेश पत्र जारी कर दिए है इस लिंक https://uttarakhandpolice.uk.gov.in पर एडमिट कार्ड लिए जा सकते है , इस बार परीक्षा में 21 हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे।आवेदक पुलिसकर्मियों को
 | 
उत्तराखंड  में 21 फरवरी को होगी पुलिस रैंकर्स परीक्षा, इतने पुलिसकर्मी होंगे शामिल

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने उप निरीक्षक, प्लाटून कमांडर व मुख्य आरक्षी पद पर पदोन्नति के लिए होने वाली परीक्षा के लिए मंगलवार को प्रवेश पत्र जारी कर दिए है इस लिंक https://uttarakhandpolice.uk.gov.in पर एडमिट कार्ड लिए जा सकते है , इस बार परीक्षा में 21 हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे।आवेदक पुलिसकर्मियों को उनके तैनाती के स्थान के निकट ही परीक्षा केंद्र उपलब्ध कराया गया है,परीक्षा के लिए देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी (श्रीनगर), टिहरी, नैनीताल (हल्द्वानी), अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ एवं उधमसिंहनगर (रुद्रपुर) में विभिन्न केंद्रों पर होगी।

आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि पहली पाली में पुलिस विभाग की उपनिरीक्षक/प्लाटून कमांडर पद की परीक्षा होगी। इस परीक्षा के लिए 10,918 अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। जबकि द्वितीय पाली में मुख्य आरक्षी पदों पर पदोन्नति के लिए 10,529 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे।उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने स्पष्ट किया है कि किसी भी पुलिसकर्मी को वर्दी में परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जाएगा।