PM Kisan Samman Nidhi Yojna: योजना से वंचित चल रहे किसानों का इस दिन तक होगा सत्यापन

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की अगले महीने की छठी किस्त (6th installment) जारी करने की तैयारी शुरू हो गई है। इसके तहत कृषि मंत्री ने योजना से अब तक वंचित किसानों का सत्यापन (verification) 14 अगस्त से पहले पूरा करने के निर्देश दिए हैं। आधार कार्ड समेत अन्य दस्तावेजों (documents) की खामियों की वजह
 | 
PM Kisan Samman Nidhi Yojna: योजना से वंचित चल रहे किसानों का इस दिन तक होगा सत्यापन

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की अगले महीने की छठी किस्त (6th installment) जारी करने की तैयारी शुरू हो गई है। इसके तहत कृषि मंत्री ने योजना से अब तक वंचित किसानों का सत्यापन (verification) 14 अगस्त से पहले पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
PM Kisan Samman Nidhi Yojna: योजना से वंचित चल रहे किसानों का इस दिन तक होगा सत्यापन
आधार कार्ड समेत अन्य दस्तावेजों (documents) की खामियों की वजह से बड़ी संख्या में किसान किसान सम्मान निधि योजना (pm kisan samman Nidhi scheme) से वंचित हैं। योजना से वंचित किसानों के सत्यापन के लिए कृषि विभाग ने बीते दिनों व्हाट्सएप के माध्यम से भी व्यवस्था शुरू की है। इसके लिए ब्लॉक स्तर (block level) पर व्हाट्सएप नंबर जारी किए गए हैं। किसान इन नंबरों पर अपने दस्तावेज भेज खामी दूर करा सकते हैं। जिला कृषि अधिकारी धीरेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि किसान ऑनलाइन भी एप्लीकेशन की खामियों को दूर कर सकते हैं।
                          http://www.narayan98.co.in/
PM Kisan Samman Nidhi Yojna: योजना से वंचित चल रहे किसानों का इस दिन तक होगा सत्यापन                        https://youtu.be/yEWmOfXJRX8