PM मोदी ने बालासाहेब की आत्मकथा का किया विमोचन, जानें कौन है बाला साहेब

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (video conferencing) के जरिए डॉ बालासाहेब विखे पाटिल की आत्मकथा का विमोचन किया। उनकी आत्मकथा का नाम ‘देह वेचावा कारणी’ है। बता दें कि बालासाहेब प्रमुख नेताओं में से एक हैं। सन 2010 में उन्हें सामाजिक कार्य (social work) के लिए पद्म भूषण (Padma Bhushan) पुरस्कार से भी
 | 
PM मोदी ने बालासाहेब की आत्मकथा का किया विमोचन, जानें कौन है बाला साहेब

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (video conferencing) के जरिए डॉ बालासाहेब विखे पाटिल की आत्मकथा का विमोचन किया। उनकी आत्मकथा का नाम ‘देह वेचावा कारणी’ है। बता दें कि बालासाहेब प्रमुख नेताओं में से एक हैं। सन 2010 में उन्हें सामाजिक कार्य (social work) के लिए पद्म भूषण (Padma Bhushan) पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है।
PM मोदी ने बालासाहेब की आत्मकथा का किया विमोचन, जानें कौन है बाला साहेब
इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रवर ग्रामीण एजुकेशन सोसाइटी (Pravara Rural Education Society) का नाम बदलकर ‘लोकनेते डॉक्टर बालासाहेब विखे पाटिल प्रवर रूरल एजुकेशन सोसाइटी’ रख दिया। इस विमोचन कार्यक्रम के दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भी उपस्थित रहे।
                    http://www.narayan98.co.in/
PM मोदी ने बालासाहेब की आत्मकथा का किया विमोचन, जानें कौन है बाला साहेब                    https://youtu.be/yEWmOfXJRX8