PM मोदी ने दी न्यूजीलैंड की PM को ऐतिहासिक जीत पर बधाई, और कह दिया ये

कोरोना काल के बीच हुए न्यूजीलैंड (New Zealand) में आम चुनाव में जेसिंडा अर्डर्न ने एक बार फिर जीत हासिल की है। जेसिंडा देश की दूसरी बार प्रधानमंत्री बन गई है। उनकी इस जीत पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है। पीएम मोदी ने अपने बधाई संदेश में कहा है कि, ‘न्यूजीलैंड
 | 
PM मोदी ने दी न्यूजीलैंड की PM को ऐतिहासिक जीत पर बधाई, और कह दिया ये

कोरोना काल के बीच हुए न्यूजीलैंड (New Zealand) में आम चुनाव में जेसिंडा अर्डर्न ने एक बार फिर जीत हासिल की है। जेसिंडा देश की दूसरी बार प्रधानमंत्री बन गई है। उनकी इस जीत पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है। पीएम मोदी ने अपने बधाई संदेश में कहा है कि, ‘न्यूजीलैंड की पीएम जेसिंडा अर्डर्न को उनकी शानदार जीत पर मेरी हार्दिक बधाई। एक साल पहले की हमारी आखिरी मुलाकात को याद करते हुए, मैं भारत न्यूजीलैंड के संबंधों को उच्च स्तर तक ले जाने के लिए मिलकर काम करने की उम्मीद करता हूं।’
PM मोदी ने दी न्यूजीलैंड की PM को ऐतिहासिक जीत पर बधाई, और कह दिया ये
जेसिंडा अर्डर्न ने शनिवार को आम चुनाव में शानदार जीत हासिल की थी। अर्डन की लिबरल लेबर पार्टी (Liberal Labour Party) को कंजर्वेटिव नेश्नल पार्टी (Conservative National Party) के 27 फीसदी वोटों की तुलना में 49 फीसदी मतदान मिले थे। इसी के साथ 120 सीटों मे से 64 सीटों और 49 फीसदी वोटों के साथ अब वह पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है। प्रधानमंत्री के तौर पर अर्डर्न का यह दूसरा कार्यकाल है।
                    http://www.narayan98.co.in/
PM मोदी ने दी न्यूजीलैंड की PM को ऐतिहासिक जीत पर बधाई, और कह दिया ये                    https://youtu.be/yEWmOfXJRX8

WhatsApp Group Join Now