Plantation: सीएम ने रखा 25 करोड़ पौधे रोपे जाने का लक्ष्‍य, ऐसे की अभियान की शुरुआत

यूपी में रविवार को 25 करोड़ पौधे रोपे जाएंगे। वृक्षारोपण अभियान (Plantation drive) की शुरुआत सीएम योगी आदित्यनाथ ने कुकरेल वन प्रभाग (Kukarel Forest Division) में पूजन से की। इस दौरान उनके साथ वन मंत्री दारा सिंह चौहान, मुख्य सचिव आरके तिवारी तथा कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा मौजूद रहे। वृक्षारोपण के इस अभियान में
 | 
Plantation: सीएम ने रखा 25 करोड़ पौधे रोपे जाने का लक्ष्‍य, ऐसे की अभियान की शुरुआत

यूपी में रविवार को 25 करोड़ पौधे रोपे जाएंगे। वृक्षारोपण अभियान (Plantation drive) की शुरुआत सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने कुकरेल वन प्रभाग (Kukarel Forest Division) में पूजन से की। इस दौरान उनके साथ वन मंत्री दारा सिंह चौहान, मुख्य सचिव आरके तिवारी तथा कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा मौजूद रहे। वृक्षारोपण  के इस अभियान में वन विभाग के अलावा राज्य सरकार (State government) के 26 विभाग भी शामिल होंगे।  अभियान में औषधीय, फलदार, पर्यावरणीय, छायादार, चारा प्रजाति एवं औद्योगिक उपयोग (industrial application) की प्रजाति के पौधे लगाए जाएंगे। 
Plantation: सीएम ने रखा 25 करोड़ पौधे रोपे जाने का लक्ष्‍य, ऐसे की अभियान की शुरुआत
पौधरोपण अभियान के तहत प्रदेश के हर जिले में अलग-अलग प्रजातियों के पौधों (Plants of different species) की स्मृति वाटिका, पंचवटी, नवग्रह वाटिका, नक्षत्र वाटिका तथा हरिशंकरी लगाने की तैयारी की गई है। पंजीकृत 2.48 करोड़ किसानो में प्रति किसान को 10 पौधे दिए जाएंगे। ये किसान अपनी भूमि के अलावा गांवों के अन्य सार्वजनिक स्थलों (Public places) पर उन पौधों को रोपेंगे। प्रदेश में एक दिन में 25 करोड़ पौधे रोपने के महाअभियान के तहत रोपे जाने वाले हर एक पौधे की जियो टैगिंग (Plant geo tagging) होगी ताकि उसकी स्थिति की जानकारी सम्बन्धित विभागों के साथ-साथ वन विभाग को रहे।

मुख्‍यमंत्री ने अभियान में सहयोग देने के लिए लिखा पत्र
सीएम योगी आदित्यदनाथ ने प्रदेश के सभी सांसदों, विधायकों व विधान परिषद सदस्यों के साथ-साथ सभी महापौरों, सभासदों, जिला पंचायत सदस्यों, ब्लाक प्रमुखों व खण्ड विकास सदस्यों के अलावा ग्राम प्रधानों को इस अभियान में सहयोग देने के लिए पत्र लिखा है। 
                     http://www.narayan98.co.in/
Plantation: सीएम ने रखा 25 करोड़ पौधे रोपे जाने का लक्ष्‍य, ऐसे की अभियान की शुरुआत                    https://youtu.be/yEWmOfXJRX8