पिथौरागढ़- बेरोजगारी से परेशान युवाओं ने फूंका मुख्यमंत्री का पुतला, जाने क्या है इनकी मांगे

पिथौरागढ़- न्यूज टुडे नेटवर्क: नगर निकाय चुनाव निपटते ही यहां बेरोजगार युवाओं ने आज मुख्यमंत्री का पुतला फूंका। दरहसल उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की 25 नवबंर को आयोजित होने वाली समूह ग की परीक्षा का केंद्र पिथौरागढ़ नहीं होने से युवाओं में आक्रोश है। जिसको लेकर उन्होंने आज प्रर्दशन किया। इतना ही नहीं युवाओं
 | 
पिथौरागढ़- बेरोजगारी से परेशान युवाओं ने फूंका मुख्यमंत्री का पुतला, जाने क्या है इनकी मांगे

पिथौरागढ़- न्यूज टुडे नेटवर्क: नगर निकाय चुनाव निपटते ही यहां बेरोजगार युवाओं ने आज मुख्यमंत्री का पुतला फूंका। दरहसल उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की 25 नवबंर को आयोजित होने वाली समूह ग की परीक्षा का केंद्र पिथौरागढ़ नहीं होने से युवाओं में आक्रोश है। जिसको लेकर उन्होंने आज प्रर्दशन किया। इतना ही नहीं युवाओं ने परीक्षा केंद्र पिथौरागढ़ नहीं करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

पिथौरागढ़- बेरोजगारी से परेशान युवाओं ने फूंका मुख्यमंत्री का पुतला, जाने क्या है इनकी मांगे

इसलिए फूंका मुख्यमंत्री का पुतला

जानकारी मुताबिक बेरोजगार युवा छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश जोशी के नेतृत्व में एप्टेक तिराहे पर एकत्र हुए और मुख्यमंत्री का पुतला फूंका। उन्होंने कहा कि कई बेरोजगार युवा विभिन्न तहसीलों से आकर जिले में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं। जिले में परीक्षा केंद्र नहीं होने से बेरोजगारों को आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वीरेंद्र कन्याल ने कहा कि सरकार फार्म भरते समय प्रतियोगी परीक्षाओं का केंद्र स्थानीय जिला भरवा रही है, पर परीक्षा का आयोजन अन्य स्थानों में करा रही है। आयोग ने डाटा एन्ट्री ऑपरेटर, अपर निजी सचिव, सहायक समीक्षा अधिकारी, कम्प्यूटर डाटा एण्ट्री ऑपरेटर, पर्यवेक्षक, सहायक समाज कल्याण अधिकारी, समेत कई पदों पर परीक्षा का केंद्र अल्मोड़ा व हल्द्वानी घोषित किया है। प्रदर्शन में सोनू सामंत, कोषाध्यक्ष रमेश बिष्ट ,पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष जगदीश धामी, महेंद्र रावत, विरेंद्र गिरी आदि शामिल रहे।