उत्तराखंड- पिथौरागढ़ के इस खिलाड़ी को मिल सकता है विश्वकप क्रिकेट में खेलने का मौका

इंग्लैंड में चल रहे क्रिकेट विश्व कप के लिए उत्तराखंड के विकेट कीपर व बल्लेबाज ऋषभ पंत को भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड बुला लिया है। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के अंगूठे में लगी चोट के कारण उनका विश्व कप में खेलने पर संशय बना हुआ है। ऋषभ पंत को शिखर धवन के पूरी तरह
 | 
उत्तराखंड- पिथौरागढ़ के इस खिलाड़ी को मिल सकता है विश्वकप क्रिकेट में खेलने का मौका

इंग्लैंड में चल रहे क्रिकेट विश्व कप के लिए उत्तराखंड के विकेट कीपर व बल्लेबाज ऋषभ पंत को भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड बुला लिया है। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के अंगूठे में लगी चोट के कारण उनका विश्व कप में खेलने पर संशय बना हुआ है। ऋषभ पंत को शिखर धवन के पूरी तरह से बाहर होने पर ही मौका मिल सकता है। इससे पहले ऋषभ पंत को टीम ने शामिल नही किए जाने पर चयनकर्ताओं की खूब आलोचना हुई थी। सुनील गवास्कर सहित भारतीय किक्रेट के कई पूर्व खिलाडिय़ों ने धवन के फिट न होने पर पंत को टीम में शामिल करने की मांग की।

उत्तराखंड- पिथौरागढ़ के इस खिलाड़ी को मिल सकता है विश्वकप क्रिकेट में खेलने का मौका

पाली गांव के गंगोलीहाट के रहने वाले है ऋषभ पंत

ऋषभ पंत मूल रूप से कुमाऊं मंडल के पाली गांव के गंगोलीहाट के रहने वाले हैं और वर्तमान में रुडक़ी के अशोक नगर में रहते हैं। वहीं जब ऋषभ पंत के खलेने की चर्चाएं तेज हुईं, तो उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लग गया। पड़ोसियों ने मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया।