पिथौरागढ़-(बड़ी खबर) नंदा देवी ट्रैकिंग पर गये 8 विदेशी पर्वतारोही लापता, खोज व बचाव के लिए आइटीबीपी और एसडीआरएफ रवाना

पिथौरागढ़–जिले में 8 विदेशी पर्वतारोहियों के लापता होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि हिमालयन रन एंड ट्रैक प्रा. लि.दिल्ली का एक ट्रैकिंग दल जिसमें कुल 12 लोग शामिल थे। बताया जा रहा है कि नंदा देवी ट्रैक पर विगत 10 मई 2019 को रवाना हुए थे। शुक्रवार को 31 मई को सांय
 | 
पिथौरागढ़-(बड़ी खबर) नंदा देवी ट्रैकिंग पर गये 8 विदेशी पर्वतारोही लापता, खोज व बचाव के लिए आइटीबीपी और एसडीआरएफ रवाना

पिथौरागढ़जिले में 8 विदेशी पर्वतारोहियों के लापता होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि हिमालयन रन एंड ट्रैक प्रा. लि.दिल्ली का एक ट्रैकिंग दल जिसमें कुल 12 लोग शामिल थे। बताया जा रहा है कि नंदा देवी ट्रैक पर विगत 10 मई 2019 को रवाना हुए थे। शुक्रवार को 31 मई को सांय 5.25 बजे ट्रैकिंग कंपीन द्वारा जिला प्रशासन पिथौरागढ़ को ई-मेल के माध्यम से अवगत कराया कि ट्रैकिंग दल के 12 में से 4 सदस्य बेस कैंप लौट आए लेकिन 8 सदस्यों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल रही है। यह सूचना मिलने के बाद जिलाधिकारी डा. विजय कुमार जोगदण्डे ने तत्काल लापता लोगों की खोज एवं बचाव के लिए आइटीबीपी, एसडीआरएफ आदि से वार्ता कर खोज व रेस्क्यू कार्य के निर्देश दिए।

पिथौरागढ़-(बड़ी खबर) नंदा देवी ट्रैकिंग पर गये 8 विदेशी पर्वतारोही लापता, खोज व बचाव के लिए आइटीबीपी और एसडीआरएफ रवाना

12 सदस्य के दल में 4 लौटे

शनिवार को आइटीबीपी, कैम्प मिलम से 10 सदस्यीय खोज एवं बचाव दल सुबह साढ़े छह बजे नंदा देवी कैम्प को रवाना हुआ। आज तहसील मुंस्यारी से एसडीआरएफ के 6 सदस्य, स्वास्थ्य विभाग के 4 राजस्व विभाग के 2 राजस्व उपनिरीक्षक, 2 होमगार्ड, 2 पोर्टर भी घटना स्थल नंदा देवी बेस कैम्प को रवाना हुआ। साथ ही 10 सदस्यीय आइटीबीपी का एक दल 14 वीं बटालियन जाजरदेवल से भी आज घटना स्थल को रवाना हुआ है। लापता लोगों की खोज एवं बचाव के लिए उत्तराखंड सिविल एविएशन विभाग व एसडीआरएफ द्वारा हेलीकॉप्टर के माध्यम से भी सर्च किया जाएगा। बताया जा रहा है कि मौसम खराब होने के चलते हेलीकॉप्टर से सर्च कार्य शुरू नहीं हो सकता। इस मामले में जिलाधिकारी चमोली को भी अवगत करा दियागया है। फिलहाल दल 8 लोगों की तलाश में जुट हुए हैं।

मोटापे की होम्योपैथिक चिकित्सा