पिथौरागढ़-बैंक में जमा कराया जीवित प्रमाण पत्र, रास्ते में ऐसे हुई वृद्धा की मौत

Pithoragadh News-जिंदगी का कोई भरोसा नहीं होता। इस उदाहरण आज पिथौरागढ़ में देखने को मिला। एक वृद्धा अपने जीवित होने का प्रमाण पत्र बैंक में जमा करके आयी। जब वह घर को लौट रही थी तो रास्ते में स्कूटी रपटने से उसकी मौत हो गई। खबर सुन हर कोई स्तब्ध रह गया। बैंक वालों को
 | 
पिथौरागढ़-बैंक में जमा कराया जीवित प्रमाण पत्र, रास्ते में ऐसे हुई वृद्धा की मौत

Pithoragadh News-जिंदगी का कोई भरोसा नहीं होता। इस उदाहरण आज पिथौरागढ़ में देखने को मिला। एक वृद्धा अपने जीवित होने का प्रमाण पत्र बैंक में जमा करके आयी। जब वह घर को लौट रही थी तो रास्ते में स्कूटी रपटने से उसकी मौत हो गई। खबर सुन हर कोई स्तब्ध रह गया। बैंक वालों को यकीन नहीं हुआ कि अभी तो वृद्धा अपना जीवित प्रमाण पत्र देकर गई है उसकी मौत हो चुकी है। वृद्धा की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया।

पिथौरागढ़-बैंक में जमा कराया जीवित प्रमाण पत्र, रास्ते में ऐसे हुई वृद्धा की मौत

बताया जा रहा है कि पिथारौगढ जिले के मूनाकोट विकास खंड में गौछ मणमानले निवासी आनंदी देवी पत्नी स्व. मनोरथ पांडेय आज सुबह अपने बेटे के पास पहुंची। उसने बेटे से कहा कि पेंशन के लिए बैंक में जीवित प्रमाण पत्र जमा करना है। इसके लिए साथ चल दे। जिसके बाद बेटा भुवन तैयार हो गया। बैंक में जीवित प्रमाण पत्र जमा करने के बाद क से 150 मीटर आगे कोतवाली के पास स्कूटी बारिश के दौरान रपट गई। वृद्ध महिला का सिर सड़क पर बुरी तरह टकरा गया और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। वृद्धा की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया।

WhatsApp Group Join Now
News Hub