पिथौरागढ़-5 लापता पर्वतारोहियों के शव नंदा देवी के पास देखे गए, तलाशी अभियान में जुटी है भारतीय वायुसेना

पिथौरागढ़- विगत दिनों जिले में 8 विदेशी पर्वतारोही लापता हुए थे। हिमालयन रन एंड ट्रैक प्रा. लि.दिल्ली का एक ट्रैकिंग दल जिसमें कुल 12 लोग शामिल थे। भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टरों ने लापता हुए आठ पर्वतारोहियों में से पांच के शव उत्तराखंड के नंदा देवी पूर्वी चोटी पर आज देखे। आठ सदस्यों की टीम में
 | 
पिथौरागढ़-5 लापता पर्वतारोहियों के शव नंदा देवी के पास देखे गए, तलाशी अभियान में जुटी है भारतीय वायुसेना

पिथौरागढ़- विगत दिनों जिले में 8 विदेशी पर्वतारोही लापता हुए थे। हिमालयन रन एंड ट्रैक प्रा. लि.दिल्ली का एक ट्रैकिंग दल जिसमें कुल 12 लोग शामिल थे। भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टरों ने लापता हुए आठ पर्वतारोहियों में से पांच के शव उत्तराखंड के नंदा देवी पूर्वी चोटी पर आज देखे। आठ सदस्यों की टीम में ब्रिटेन, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के पर्वतारोही थे जो नंदा देवी पूर्वी चोटी पर चढऩे के दौरान लापता हो गए। उन्होंने कहा कि नंदा देवी पूर्वी चोटी के नजदीक चढ़ाई के दौरान संभवत: हिमस्खलन के कारण पर्वतारोहियों की मौत हो गई। ब्रिटेन के चार पर्वतारोहियों को रविवार को बचाने के बाद उनसे मिली सूचना के आधार पर हवाई तलाश के दौरान ये शव देखे गए। जिलाधिकारी ने कहा कि हम केंद्र को रिपोर्ट भेज रहे हैं। निर्देश मिलने के बाद हम आगे का बचाव अभियान शुरू करेंगे।

पिथौरागढ़-5 लापता पर्वतारोहियों के शव नंदा देवी के पास देखे गए, तलाशी अभियान में जुटी है भारतीय वायुसेना
नंदा देवी ट्रैक पर विगत 10 मई 2019 को रवाना हुए थे। शुक्रवार को 31 मई को सांय 5.25 बजे ट्रैकिंग कंपीन द्वारा जिला प्रशासन पिथौरागढ़ को ई-मेल के माध्यम से अवगत कराया कि ट्रैकिंग दल के 12 में से 4 सदस्य बेस कैंप लौट आए लेकिन 8 सदस्यों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल रही है। यह सूचना मिलने के बाद जिलाधिकारी डा. विजय कुमार जोगदण्डे ने तत्काल लापता लोगों की खोज एवं बचाव के लिए आइटीबीपी, एसडीआरएफ आदि से वार्ता कर खोज व रेस्क्यू कार्य के निर्देश दिए थे।