PILIBHIT: बाइक से जाते लोगों पर बाघ ने किया हमला, घायलों को जिला अस्‍पताल में कराया भर्ती

पीलीभीत: गजरौला क्षेत्र में तीन बाइक सवार (Bike rider) युवकों पर बाघ ने हमला कर दिया। इससे आस-पास के इलाकों में हड़कंप मच गया। पीलीभीत के थाना गजरौला के क्षेत्र के रहने वाले गुरप्रीत सिंह और हरप्रीत सिंह दो भाई मोटरसाइकिल (Motorcycle) से अपने खेतों की तरफ जा रहे थे। वे लिंग शिवनगर मार्ग से
 | 
PILIBHIT: बाइक से जाते लोगों पर बाघ ने किया हमला, घायलों को जिला अस्‍पताल में कराया भर्ती

पीलीभीत: गजरौला क्षेत्र में तीन बाइक सवार (Bike rider) युवकों पर बाघ ने हमला कर दिया। इससे आस-पास के इलाकों में हड़कंप मच गया। पीलीभीत के थाना गजरौला के क्षेत्र के रहने वाले गुरप्रीत सिंह और हरप्रीत सिंह दो भाई मोटरसाइकिल (Motorcycle) से अपने खेतों की तरफ जा रहे थे। वे लिंग शिवनगर मार्ग से आगे पूर्व प्रधान त्रिलोक सिंह के घर के पास पहुंचे। जहां पहले से ताक लगाए बैठे बाघ (Tiger) ने अचानक दोनों भाईयों पर हमला कर दिया। उसके हमले से दोनों भाई बच गए।

PILIBHIT: बाइक से जाते लोगों पर बाघ ने किया हमला, घायलों को जिला अस्‍पताल में कराया भर्ती
प्रतीकात्मक फोटो

इसके बाद लालपुर के रहने वाले रामबहादुर पुत्र कढ़ेराम साइकिल से स्कूल जा रहे थे। वे ईसर अकेडमी (Isar Academy) में चौकीदार हैं। बाघ ने तुरंत लौटकर रामबहादुर पर भी छलांग लगा दी। इससे उन पर पंजों के निशान आ गए। उन्होंने तुरंत एक डंडा उठाकर बाघ के मुंह में डाल दिया। जरी निवासी उजागर सिंह पुत्र नानक सिंह लाल कुआं से अपने नौकर को देख कर आए थे। रास्ते में आते समय बाघ ने उनके ऊपर हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गए। उनके सिर व शरीर पर पंजों के निशान आए हैं। घायलों को जिला अस्पताल (District Hospital) भेज दिया गया।

यहाँ भी पढ़े

Moradabad: लॉकडाउन में बिजली विभाग की हुई बत्ती गुल, जानिए मामला

Mission Admission: इंतजार खत्म, रुहेलखंड यूनिवर्सिटी में ऐसे होंगे एडमिशन