फड़ विक्रेताओं को बरेली में यहां-यहां मिल रहा प्रधानमंत्री स्‍वनिधि योजना का लाभ 

न्यूज टुडे नेटवर्क, बरेली। नगर निगम फड़ विक्रेताओं को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का लाभ बरेली में कैंप लगाकर दे रहा है। कैंप में आधार कार्ड, मोबाइल नंबर व बैंक पास बुक साथ लाकर योजना के लिए पंजीकरण कराया जा सकता है। अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार सिंह ने बताया कि कैंप में पंजीकरण के बाद
 | 
फड़ विक्रेताओं को बरेली में यहां-यहां मिल रहा प्रधानमंत्री स्‍वनिधि योजना का लाभ 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क, बरेली। नगर निगम फड़ विक्रेताओं को प्रधानमंत्री स्‍वनिधि योजना का लाभ बरेली में कैंप लगाकर दे रहा है। कैंप में आधार कार्ड, मोबाइल नंबर व बैंक पास बुक साथ लाकर योजना के लिए पंजीकरण कराया जा सकता है।

अपर नगर आयुक्‍त अजीत कुमार सिंह ने बताया कि कैंप में पंजीकरण के बाद नगर निगम में दस्‍तावेजों की जांच होगी। यहां से अप्रूव होने के बाद बैंकों को फॉर्म भेजा जाएगा। योजना में पात्र मिलने पर तुरंत लोन सेंशन हो जाएगा। योजना के सीएमएमआई रोमेंद्र मिश्रा ने बताया कि बरेली में इज्‍जतनगर पुल, डेलापीर, सेटेलाइट, एजाजनगर गौटिया, किला पुल के अलावा आठ स्‍थानों पर कैंप लगाकर पंजीकरण किया जा रहा है। जिनके खोखे व ठेलों की निगम से पर्ची कटती है।

उनको योजना के तहत ए व बी केटेगिरी में रखा गया है। इन्‍हें 10 हजार रुपये का लोन दिया जा रहा है। साथ ही घरों में फेरी लगाकर व्‍यवसाय करने वालों को सी व डी केटेगिरी में रखा गया है। उनके लिए अलग फॉर्मेट है। बता दें कि अब तक सात हजार पथ विक्रेताओं को लोन दिया जा चुका है।

इस योजना में पंजीकरण कराने वालों को प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना, रजिस्ट्रेशन अंडर बीओसी डब्ल्यू, वन नेशन वन राशन कार्ड योजना का लाभ भी दिया जायेगा।