काठगोदाम से लखनऊ वाया बरेली जाने वाली एक्‍सप्रेस ट्रेन को अनुमति, 6 जनवरी से चलेगी

न्यूज टुडे नेटवर्क, बरेली। कोरोनाकाल शुरू होने के बाद से बंद चल रही काठगोदाम से लखनऊ वाया बरेली होकर जाने वाली लखनऊ-बरेली एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन को अनुमति मिल गई है। यह ट्रेन 6 जनवरी से चलेगी। इसके साथ ही पूर्वोत्तर रेलवे को 14 और ट्रेनों के संचालन की अनुमति मिली है जिनका संचालन प्रथम चरण
 | 
काठगोदाम से लखनऊ वाया बरेली जाने वाली एक्‍सप्रेस ट्रेन को अनुमति, 6 जनवरी से चलेगी

न्‍यूज टुडे नेटवर्क, बरेली। कोरोनाकाल शुरू होने के बाद से बंद चल रही काठगोदाम से लखनऊ वाया बरेली होकर जाने वाली लखनऊ-बरेली एक्‍सप्रेस ट्रेन के संचालन को अनुमति मिल गई है। यह ट्रेन 6 जनवरी से चलेगी। इसके साथ ही पूर्वोत्‍तर रेलवे को 14 और ट्रेनों के संचालन की अनुमति मिली है जिनका संचालन प्रथम चरण में 31 जनवरी तक होगा। यात्रियों की संख्‍या देखने के बाद आगे चलाने पर फैसला लिया जा सकता है।

असल में लंबे समय से बंद चल रही ट्रेनों के संचालन के लिए रेलवे ने पिछले महीने सभी डिवीजनों से प्रस्‍ताव मांगे थे। रेलवे के अफसरों ने ऐसे रूट निर्धारित किए थे जिन पर एक भी ट्रेन का संचालन नहीं हो रहा था या फिर एक या दो ट्रेन का संचालन हो रहा है पर यात्रियों की संख्‍या ज्‍यादा थी। रेल बोर्ड की मीटिंग में इज्‍जतनगर डिवीजन की 14 ट्रेनों के संचालन की अनुमति मिल गई जिनमें लखनऊ से काठगोदाम वाया बरेली होकर जाने वाली (150435-15044) ट्रेन शामिल है।

काठगोदाम से लखनऊ (15044)

काठगोदाम – 10:55
हल्‍द्वानी – 11:08
लालकुआं : 11:55
पंतनगर : 12:20
किच्‍छा : 12:33
बहेड़ी : 12:48
भोजीपुरा : 13:48
इज्‍जतनगर : 14:03
बरेली सिटी : 14:40
बरेली : 15:03
लखनऊ जं. : 19:25

(नोट: यह ट्रेन सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार व शनिवार को काठगोदाम से चलती है ) 

लखनऊ से काठगोदाम (15043)

लखनऊ जं. : 23:25
बरेली : 04:05
बरेली सिटी : 4:35
इज्‍जतनगर : 4:55
भोजीपुरा : 5:08
बहेड़ी : 5:37
किच्‍छा : 5:58
पंतनगर : 6:10
लालकुआं : 6:45
हल्‍द्वानी : 7:37
काठगोदाम : 8:10

(नोट: यह ट्रेन सोमवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार व रविवार को लखनऊ से चलती है )