होली पर लोगों को घर जाने में मिलेगी राहत,रेलवे कर रहा इन ट्रेनों को शुरु

न्यूज टुडे नेटवर्क। होली के मौके पर रेल यात्रियों की सुविधाओं के लिए भारतीय रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है,यह ट्रेनें अलग अलग जोंन से विभिन्न शहरो के लिए चलेगी।होली त्योहार को मद्देनजर रखते हुए रेलवे स्टेशनों पर भीड़ बढ़ने से बचने और यात्रियों की सुविधा के लिए होली के दौरान कई
 | 
होली पर लोगों को घर जाने में मिलेगी राहत,रेलवे कर रहा इन ट्रेनों को शुरु

न्यूज टुडे नेटवर्क। होली के मौके पर रेल यात्रियों की सुविधाओं के लिए भारतीय रेलवे  ने स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है,यह ट्रेनें अलग अलग जोंन से विभिन्न शहरो के लिए चलेगी।होली त्योहार को मद्देनजर रखते हुए रेलवे स्टेशनों पर भीड़ बढ़ने से बचने और यात्रियों की सुविधा के लिए होली के दौरान कई शहरों के बीच स्पेशल ट्रेनें चलेंगी।साथ ही ट्रेनों की संचालन अवधि बढाई जाएगी।आइए जानते है कौन सी ट्रेनें कहाँ से चलेगी…..

शिमला के लिए चलेगी य़ह ट्रेनें

ट्रेन नंबर 04527/04528 कालका-शिमला-कालका शिवालिक एक्सप्रेस स्पेशल,यह ट्रेन नंबर 04527 कालका-शिमला शिवालिक एक्सप्रेस स्पेशल 01 फरवरी 2021 से कालका से सुबह 05.45 बजे चलेगी और उसी दिन 10.25 बजे शिमला पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 04528 शिमला –कालका शिवालिक एक्सप्रेस स्पेशल 01.02.2021 से शिमला से शाम 05.55 बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात में 10.30 बजे कालका पहुंचेगी।

इसी तरह, दूसरी ट्रेन नंबर 04529/04530 कालका-शिमला-कालका स्पेशल एक्सप्रेस चलाई जाएगी। ट्रेन नंबर 04529 कालका-शिमला एक्सप्रेस स्पेशल 01 फरवरी 2021 से कालका से सुबह 06.20 बजे चलेगी और उसी दिन  11.35 बजे शिमला पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 04530 शिमला –कालका  एक्सप्रेस स्पेशल 01 फरनरी 2021 से शिमला से शाम 06: 35 बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात में 11.35 बजे कालका पहुंचेगी।

तिरूपति-हज़रत निजामुद्दीन से बीच चलेगी य़ह ट्रेने

गाड़ी संख्या 02781 तिरूपति-हज़रत निजामुद्दीन सुपर फास्ट स्पेशल रेलगाडी  03 फरवरी 2021 से  प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को तिरूपति से सुबह 05.40 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सांय 06.35 बजे हज़रत निजामुद्दीन पहुंचेगी। वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 02782 हज़रत निजामुद्दीन-तिरूपति सुपरफास्ट स्पेशल रेलगाडी दिनांक 05 फरवरी 2021 से प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार और रविवार को हज़रत निजामुद्दीन से सुबह 05.20 बजे प्रस्थान करके अगले दिन रात्रि 08.35 बजे तिरूपति पहुँचेगी।

रास्ते में यह विशेष रेलगाड़ी रेनीगुंटा, कुडप्पा, यैरागुंटा, टडीपतरी, द्रोणाचलम, कुरनूल सिटी, गडवाल, महबूबनगर, काचिगुडा, काजीपेट, रामागुंडम, मछरेल, वेलमपल्ली, सिरपुरकागजनगर, बल्लारशाह, नागपुर, भोपाल तथा झाँसी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

अगले महीने से ई-खानपान सेवा भी शुरु

भारतीय रेलवे खानपान (आईआरसीटीसी) अगले महीने से अपनी ई-खानपान सेवाओं को फिर से शुरू करने की तैयारी में हैं, जो यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत की बात है। रेल मंत्रालय की अनुमति से आईआरसीटीसी फरवरी से ई-खानपान सेवाओं को फिर से शुरू करने के लिए तैयार है।शुरू में लगभग 250 रेलगाड़ियों के लिए लगभग 30 रेलवे स्टेशनों पर सेवाएं शुरू की जाएंगी।