Pension: मोदी सरकार का बड़ा फैसला, अब सभी को मिलेगी यह पेंशन

मोदी सरकार सशस्त्र बलों (armed forces) के जवानों के लिए कई अच्छे कदम उठा रही है। रक्षा मंत्रालय ने आप 10 साल से कम सेवा देने वाले जवानों के लिए दिव्यांगता पेंशन (disabled pension) की अनुमति दे दी है। अभी तक दिव्यांग पेंशन सिर्फ उन जवानों को दी जाती थी जिन्होंने 10 साल से ज्यादा
 | 
Pension: मोदी सरकार का बड़ा फैसला, अब सभी को मिलेगी यह पेंशन

मोदी सरकार सशस्त्र बलों (armed forces) के जवानों के लिए कई अच्छे कदम उठा रही है। रक्षा मंत्रालय ने आप 10 साल से कम सेवा देने वाले जवानों के लिए दिव्यांगता पेंशन (disabled pension) की अनुमति दे दी है। अभी तक दिव्यांग पेंशन सिर्फ उन जवानों को दी जाती थी जिन्होंने 10 साल से ज्यादा देश की सेवा की है।
Pension: मोदी सरकार का बड़ा फैसला, अब सभी को मिलेगी यह पेंशन
बता दें कि अभी तक दिव्यांग होने के समय यदि किसी सैनिक की सेवा 10 साल से कम की होती थी, तो उसे सिर्फ दिव्यांगता ग्रेच्युटी (gratuity) का ही भुगतान किया जाता था। जिसे देखते हुए मंत्रालय ने फैसला लिया कि सशस्त्र बलों का कोई भी कर्मी काम करने में असमर्थ होने के कारण उसे स्थायी रूप से हटा दिया गया है तो भी वह दिव्यांगता पेंशन का लाभान्वित होगा। यह नया नियम 4 जनवरी 2019 से प्रभावी होगा।
                     http://www.narayan98.co.in/
Pension: मोदी सरकार का बड़ा फैसला, अब सभी को मिलेगी यह पेंशन                     https://youtu.be/yEWmOfXJRX8