कविता-पेड़-पौधे

च्यूनी खीला भतरौंजखान अल्मोड़ा से चंपा बिष्ट की शानदार कविता पढ़िए- प्रकृति है जीवन का आधार, प्रकृति से ही है सारा संसार। पेड़ पौधे लगाना है आसान, जिसके फल से जीवन हो जाए महान। स्वच्छ हवा से स्वस्थ रहता है जहान, पूरा हो जाए अनेक वस्तुओं का अरमान। पेड़ों से ही जल संरक्षित होता, जल
 | 
कविता-पेड़-पौधे

च्यूनी खीला भतरौंजखान अल्मोड़ा से चंपा बिष्ट की शानदार कविता पढ़िए-

प्रकृति है जीवन का आधार,
प्रकृति से ही है सारा संसार।
पेड़ पौधे लगाना है आसान,
जिसके फल से जीवन हो जाए महान।
स्वच्छ हवा से स्वस्थ रहता है जहान,
पूरा हो जाए अनेक वस्तुओं का अरमान।
पेड़ों से ही जल संरक्षित होता,
जल से ही हमारा सुंदर भविष्य होगा।
शुद्ध हवा और जल से ही संभव है जीवन,
इसलिए लें हम सब दृढ़ संकल्प और वचन।
हम सबको मिलकर पेड़ पौधों को बचाना है,
अपने जीवन और देश को स्वस्थ बनाना है।