Passport Seva Divas: हर लोकसभा क्षेत्र में खुलेंगे पासपोर्ट सेवा केंद्र, शुरू होगी चिपयुक्‍त ई-पासपोर्ट सेवा

केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को पासपोर्ट सेवा दिवस (Passport Seva Divas) के मौके पर कहा कि प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र (Post Office Passport Seva Kendra) खोले जाएंगे। साथ ही उन्होंने ई-पासपोर्ट सेवा शुरू करने पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि ई-पासपोर्ट सेवा शुरू होने से भारतीय
 | 
Passport Seva Divas: हर लोकसभा क्षेत्र में खुलेंगे पासपोर्ट सेवा केंद्र, शुरू होगी चिपयुक्‍त ई-पासपोर्ट सेवा

केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को पासपोर्ट सेवा दिवस (Passport Seva Divas) के मौके पर कहा कि प्रत्‍येक लोकसभा क्षेत्र में पोस्‍ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र (Post Office Passport Seva Kendra) खोले जाएंगे। साथ ही उन्‍होंने ई-पासपोर्ट सेवा शुरू करने पर भी चर्चा की। उन्‍होंने कहा कि ई-पासपोर्ट सेवा शुरू होने से भारतीय यात्रा दस्‍तावेजों (Travel documents) की सुरक्षा मजबूत होगी। 
Passport Seva Divas: हर लोकसभा क्षेत्र में खुलेंगे पासपोर्ट सेवा केंद्र, शुरू होगी चिपयुक्‍त ई-पासपोर्ट सेवा
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि हम ऐसे हर लोकसभा क्षेत्र में पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने का विचार कर रहे हैं, जहां आज की तारीख में कोई पासपोर्ट सेवा केंद्र (Passport Seva Kendra) नहीं है। उन्होंने कहा कि अभी तक हम 448 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में यह सेवा उपलब्‍ध करा चुकें हैं। अभी यह प्रक्रिया कोरोना महामारी के चलते कुछ समय के लिए रुकी है। 

जयशंकर ने कहा कि हम चिपयुक्त ई-पासपोर्ट (Chipped e-passport) के लिए भारतीय सुरक्षा प्रेस नासिक और राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के साथ काम कर रहे हैं। ई-पासपोर्ट हमारे यात्रा दस्तावेजों की सुरक्षा को मजबूत करेगा। इसके उत्पादन के लिए खरीद प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और जल्‍द ही इसे पूरा किया जाएगा। 
                     http://www.narayan98.co.in/
Passport Seva Divas: हर लोकसभा क्षेत्र में खुलेंगे पासपोर्ट सेवा केंद्र, शुरू होगी चिपयुक्‍त ई-पासपोर्ट सेवा                     https://youtu.be/yEWmOfXJRX8