पंतनगर- विश्वविद्यालय ने की 8 नये कोर्सों की शुरूआत, अब घर बैठे ऐसे कृषि उद्योग क्षेत्र में बने आत्मनिर्भर

पंतनगर विश्वविद्लाय ने राजकीय कृषि उच्चतर शिक्षा परियोजना में आठ और नए सर्टिफिकेट कोर्स शुरु...
 | 
पंतनगर- विश्वविद्यालय ने की 8 नये कोर्सों की शुरूआत, अब घर बैठे ऐसे कृषि उद्योग क्षेत्र में बने आत्मनिर्भर

पंतनगर विश्वविद्लाय ने राजकीय कृषि उच्चतर शिक्षा परियोजना में आठ और नए सर्टिफिकेट कोर्स शुरु होने जा रहे है। इससे देश विदेश में बैठे लोग भी आनलाइन कोर्स कर सकते हैं। इन कोर्सों की मदद से आप घर बैठे कृषि से जुड़े उद्योग स्थापित कर आत्मनिर्भर बनने का भी लाभ ले सकते हैं। विश्वविद्यालय में फिलहाल 10 विभिन्न विषयों में सर्टिफिकेट कोर्स संचालित हैं।

25 जनवरी से शुरू होंगे कोर्स

बता दें कि वर्ष 2020 में डिप्लोमा सहित 30 सर्टिफिकेट कोर्स आनलाइन शुरु करने का निर्णय पंतनगर विश्वविद्यालय ने लिया था। जिसमें पहले 10 और अब 8 कोर्स शुरू किये है। नये कोर्सों की शुरूआत 25 जनवरी से होने जा रही है। इसकी पूरी तैयारी विश्वविद्यालय द्वारा कर ली गई है।

इसके लिए छात्रों को ई कंटेंट मिलेगा। इसमें एक सप्ताह में पांच लेक्चर, एक वीडियो लेक्चर व एक घंटे का वेबिनार शामिल होगा। परीक्षाएं भी आनलाइन होंगी। कोर्स में प्रवेश लेने के लिए आप नीचे दिए नबंरो पर संपर्क कर सकते है।

दूरभाष नंबर- 9557389696 / 05944-233095