पंतनगर-अब तीन घंटे में कर सकेंगे जयपुर, मुंबई और हैदराबाद की सैर, खिले यात्रियों के चेहरे

पंतनगर- आज से पंतनगर एयरपोर्ट से दिल्ली और देहरादून के लिए अतिरिक्त फ्लाइट शुरू हो चुकी है। फ्लाइट शुरू होने से यात्रियों के चेहरे खिल उठे है। वन स्टाप फ्लाइट मात्र तीन घंटें में आपकों मुंबई, जयपुर और हैदराबाद छोड़ेगी। आरसीएस के तहर पंतनगर से देहरादून का किराया 1050 रुपये है। वही दिल्ली से देहरादून
 | 
पंतनगर-अब तीन घंटे में कर सकेंगे जयपुर, मुंबई और हैदराबाद की सैर, खिले यात्रियों के चेहरे

पंतनगर- आज से पंतनगर एयरपोर्ट से दिल्ली और देहरादून के लिए अतिरिक्त फ्लाइट शुरू हो चुकी है। फ्लाइट शुरू होने से यात्रियों के चेहरे खिल उठे है। वन स्टाप फ्लाइट मात्र तीन घंटें में आपकों मुंबई, जयपुर और हैदराबाद छोड़ेगी। आरसीएस के तहर पंतनगर से देहरादून का किराया 1050 रुपये है। वही दिल्ली से देहरादून के बीच 3000 रुपये किराया तय किया गया है। इसके अलावा एक या दो दिन बाद पंतनगर-पिथौरागढ़ हवाई सेवा के शुरू होने के चांस है। बताया जा रहा है कि वह एक दिन में दो फेरे लगायेगी।

पंतनगर-अब तीन घंटे में कर सकेंगे जयपुर, मुंबई और हैदराबाद की सैर, खिले यात्रियों के चेहरे
आज देहरादून से 17 यात्रियों को लेकर एयर इंडिया का विमान एटीआर-72 पच्चीस मिनट में पंतनगर पहुंचा, जबकि पंतनगर से देहरादून जाने वाले यात्रियों की संख्या मात्र 13 रही। आज की यह हवाई यात्रा सफल साबित हुई। उम्मीद है कि जल्द यात्रियों की संख्या बढ़ सकती है। कंपनी ने डीजीसीए से अनुमति लेकर एयरपोर्ट को फ्लाइट शेड्यूल उपलब्ध कराने सहित ग्राउंड स्टाफ पंतनगर भेज दिया है। दिल्ली-देहरादून-पंतनगर के बीच सस्ती फ्लाइट शुरू होने पर यात्रियों के चेहरे पर मुस्कान लौट आयी है।