पंतनगर- कार ओवरटेक करने पर स्वास्थ्य विभाग के चालक की धुनाई, इन्हें लेकर जा रहा था क्वारंटीन सेंटर

पंतनगर में स्वास्थ्य विभाग के बोलेरो चालक को प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर के कार चालक द्वारा जमकर पीटने का मामला सातने आया है। जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग के बोलेरो चालक द्वारा कार चालक से ओवरटेक करने पर कार चालक ने बोलेरो चालक से मारपीट करनी शुरू कर दी। ममला इतना बिगड़ गया कि मामले को
 | 
पंतनगर- कार ओवरटेक करने पर स्वास्थ्य विभाग के चालक की धुनाई, इन्हें लेकर जा रहा था क्वारंटीन सेंटर

पंतनगर में स्वास्थ्य विभाग के बोलेरो चालक को प्रौद्योगिकी विश्‍वविद्यालय पंतनगर के कार चालक द्वारा जमकर पीटने का मामला सातने आया है। जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग के बोलेरो चालक द्वारा कार चालक से ओवरटेक करने पर कार चालक ने बोलेरो चालक से मारपीट करनी शुरू कर दी। ममला इतना बिगड़ गया कि मामले को शांत करने के लिए महिला चिकित्सक को आना पड़ा। जब महिला चिकित्सक ने मामले को शांत करने की कोशिश की तो कार चालक महिला चिकित्सक पर भी भड़क गया और उसके साथ भी अभद्रता का व्यवहार करने लगा। इस दौरान मामला इतना खराब हो गया की बोलेरो चालक ने किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाई।

पंतनगर- कार ओवरटेक करने पर स्वास्थ्य विभाग के चालक की धुनाई, इन्हें लेकर जा रहा था क्वारंटीन सेंटर

मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों पर मारपीट और मोबाइल क्षतिग्रस्त करने का आरोप लगाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकसरी के अनुसार शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम क्वारंटाइन लोगों की स्वास्थ्य जांच के लिए यूनिवर्सिटी गई हुई थी। इस बीच स्वास्थ्य विभाग के ठेके पर लिए गए बोलेरो वाहन का चालक बाजपुरए महेशपुरा निवासी बृजेंद्र कुमार चिकित्सा कर्मियों को लेने विवि परिसर में जा रहा था। तभी रास्ते में टैगोर भवन के पास कार ओवरटेक करने को लेकर वहां खड़े युवकों ने उससे मारपीट कर दी। इस दौरान बोलेरो चालक बृजेंद्र कुमार ने मारपीट का आरोप दर्ज किया। वहीं दूसरे पक्ष के पंतनगर निवासी सुनील कुमार ने बताया कि चालक ने उन्हें ओवरटेक किया। जिससे उनका मोबाइल क्षतिग्रस्त हो गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।