पंतनगर- आज लिये जाने थे सैंपल लेकिन उससे पहले चार युवक क्वारंटीन सेंटर से फरार, इस केस में है वांछित

पंतनगर-कोरोना काल में क्वारंटीन सेंटर खूब चर्चाओं में रहे है। चाहे प्रवासियों के उत्पीडऩ का मामला हो या फिर मौतों का। कोरोनाकाल में प्रदेश के कई जिलों में क्वारंटीन सेंटरों की व्यवस्था बदहाल दिखी। लेकिन कई जगह प्रवासियों के क्वारंटीन सेंटरों से लापता होने का मामला भी सामने आया। गुरुवार को पंतनगर क्वारंटीन सेंटर चार
 | 
पंतनगर- आज लिये जाने थे सैंपल लेकिन उससे पहले चार युवक क्वारंटीन सेंटर से फरार, इस केस में है वांछित

पंतनगर-कोरोना काल में क्वारंटीन सेंटर खूब चर्चाओं में रहे है। चाहे प्रवासियों के उत्पीडऩ का मामला हो या फिर मौतों का। कोरोनाकाल में प्रदेश के कई जिलों में क्वारंटीन सेंटरों की व्यवस्था बदहाल दिखी। लेकिन कई जगह प्रवासियों के क्वारंटीन सेंटरों से लापता होने का मामला भी सामने आया। गुरुवार को पंतनगर क्वारंटीन सेंटर चार युवक फरार हो गये। सूचना के बाद पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है।

पंतनगर- आज लिये जाने थे सैंपल लेकिन उससे पहले चार युवक क्वारंटीन सेंटर से फरार, इस केस में है वांछित
बताया जा रहा है कि पंतनगर स्थित टैगोर भवन से तीन जबकि अंतरराष्ट्रीय अतिथि गृह से एक कुल चार युवक फरार हो गये। युवकों के फरार होने से पुलिस प्रशासन में हडक़ंप मच गया। सितारगंज निवासी चारों युवकों की उम्र18 साल से 24 साल के बीच है। टैगोर भवन छात्रावास में 24 जून से शक्ति फार्म सितारगंज निवासी तीन युवक क्वारंटीन किए गए थे। आज सुबह तक कर्मचारियों ने गिनती में कम पाये गये। तीनों कमरे की जाली तोडक़र भागे है। तीन युवकों में मोनू राय, चंदन शाह और आकाश हैं।

बताया जा रहा है कि विगत 24 जून को रामपुर जिले से आए थे। ये तीनों टैगोर भवन छात्रावास में क्वारंटीन किए गए थे। वही अंतरराष्ट्रीय अतिथि गृह में क्वारंटीन किया गया किशोर एक मुकदमे में वांछित था। इन चारों का सैंपल आज जांच के लिए भेजा जाना था लेकिन उससे पहले ही फरार हो गए। जिसके बाद पुलिस इनकी तलाश जुट गई है।