Panchayat election 2020: यूपी में पंचायत चुनाव में हो ऑनलाइन नामांकन, हाई कोर्ट ने मांगा जवाब

उत्तर प्रदेश में इस वर्ष दिसंबर तक पंचायत चुनाव (Panchayat election) होने की संभावना है। लेकिन कोरोना वायरस के कारण चुनाव में अटकनें आ रही हैं। इसके लिए चुनाव में ऑनलाइन नामांकन (online nomination) की व्यवस्था शुरू करने के लिए जनहित याचिका दाखिल की गई है। जिस पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सरकार से दो सप्ताह में जवाब मांगा है।
याचिकाकर्ता के अधिवक्ता भरत प्रताप सिंह का कहना था कि प्रदेश दिसंबर 2020 या तुरंत बाद में पंचायत चुनाव के लिए तैयारी में जुट गई है। लेकिन कोरोना वायरस महामारी (corona virus pandemic) के चलते लोगों को बाहर निकलने और चुनाव प्रक्रिया में शामिल होने में परेशानी हो सकती है। बाहर निकलने से वायरस महामारी फैलने का भय हमेशा लगा रहने की संभावना रहेगी। ऐसे में यूपी क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत (निर्वाचन) नियमावली 1994 में आवश्यक संशोधन किए जाने की आवश्यकता है, जिससे लोग ऑनलाइन नामांकन कर सकें।
बता दें कि कोर्ट ने इस जनहित याचिका पर अगली सुनवाई के लिए 22 सितम्बर की तिथि नियत की है। इस केस की सुनवाई के लिए कोर्ट ने इसे फ्रेश केस के रूप में कोर्ट में सूचीबद्ध किए जाने का निर्देश दिया है।
http://www.narayan98.co.in/
https://youtu.be/yEWmOfXJRX8
