टिहरी के इस होटल का मालिक कमरे में रूकने वालें गेस्ट की बनाता था वीडियों, ऐसे हुआ खुलासा

देवभूमी की खूबसूरती से आकर्षित होकर सैकड़ों सैलानी यहां घूमने के लिए आते है। लोग यहां के शांत वातावरण और लोगो के सरल व्यवहार की तारीफ करते नहीं थकते है। लेकिन टिहरी जिले के एक होटल मालिक की हरकत ने सैलानियों के विश्वास का फायदा उठाते हुए, एक बेहद की खटिया हरकत को अंजाम दिया
 | 
टिहरी के इस होटल का मालिक कमरे में रूकने वालें गेस्ट की बनाता था वीडियों, ऐसे हुआ खुलासा

देवभूमी की खूबसूरती से आकर्षित होकर सैकड़ों सैलानी यहां घूमने के लिए आते है। लोग यहां के शांत वातावरण और लोगो के सरल व्यवहार की तारीफ करते नहीं थकते है। लेकिन टिहरी जिले के एक होटल मालिक की हरकत ने सैलानियों के विश्वास का फायदा उठाते हुए, एक बेहद की खटिया हरकत को अंजाम दिया है। दरअसल टिहरी जिले के एक होटल के कमरे में लगे सीलिंग पंखे में होटल मालिक ने केमरा छिपा रखा था। जिससे वह कमरे में होने वाली सभी गतिविधियों पर नजर रखे हुआ था। होटल मालिक की इस घटिया हरकत का खुलासा दिल्ली से होटल में ठहरने आये पर्यटकों ने किया। मामले में पुलिस ने पर्यटकों की शिकायत पर होटल मालिक को गिरफ्तार कर लिया है।

टिहरी के इस होटल का मालिक कमरे में रूकने वालें गेस्ट की बनाता था वीडियों, ऐसे हुआ खुलासा

पंखे में दिखी लाल लाइट से हुआ खुलासा

टिहरी जिले के एक होटल के कमरे में लगे सीलिंग पंखे में हिडन कैमरा लगा पाया गया है। होटल में ठहरे दिल्ली से आए पर्यटकों की शिकायत पर पुलिस ने कमरे की जांच की तो उन्हें कमरे के सीलिंग पंखे में छुपाया हुआ कैमरा मिला। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली के पांच पर्यटक, इनमें तीन युवतियां और दो युवक शामिल हैं। वे नई टिहरी के बसंत पैलेस होटल में ठहरे हुए थे। उन्होंने होटल में दो कमरे ऑनलाइन बुक किए थे। एक कमरे में तीन युवतियां, जबकि दूसरे में दो युवक ठहरे थे।

टिहरी के इस होटल का मालिक कमरे में रूकने वालें गेस्ट की बनाता था वीडियों, ऐसे हुआ खुलासा

सोमवार रात को जब सब सो रहे थे तो युवकों को अपने कमरे में बार-बार कोई लाइट जलती दिख रही थी। उन्हें ये लाइट कैमरे के एडॉप्टर की तरह लगी और उन्हें शक हुआ कि कमरे में कोई कैमरा लगा हुआ है। उन्होंने इसकी शिकायत सुबह होटल मैनेजर से की, लेकिन मैनेजर ने इस मामले में अनभिज्ञता जताई। इसके बाद युवकों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने पहले तो मैनेजर से पूछताछ की। फिर कमरे की बारीकी से जांच कर कमरे का सीलिंग पंखा निकालकर उसमें फिट किया गया कैमरा और एडॉप्टर को कब्जे में ले लिया। पुलिस होटल मालिक को पूछताछ के लिए कोतवाली ले गई।