कविता-तू ही मेरी शान

उत्तराखंड के लोकप्रिय वेब पोर्टल न्यूज टुडे नेटवर्क की ओर से स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आॅनलाइन कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसमें बाल, युवा और वरिष्ठ सभी वर्गों के लोग प्रतिभाग कर सकते हैं। प्रतियोगिता में ‘मेरे प्यारे वतन’ विषय पर देशभक्ति से ओत-प्रोत स्वरचित कविता लिखकर 20 अगस्त तक भेजनी
 | 
कविता-तू ही मेरी शान

उत्तराखंड के लोकप्रिय वेब पोर्टल न्यूज टुडे नेटवर्क की ओर से स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आॅनलाइन कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसमें बाल, युवा और वरिष्ठ सभी वर्गों के लोग प्रतिभाग कर सकते हैं। प्रतियोगिता में ‘मेरे प्यारे वतन’ विषय पर देशभक्ति से ओत-प्रोत स्वरचित कविता लिखकर 20 अगस्त तक भेजनी है। इसके तहत एमबीपीजी काॅलेज हल्द्वानी में एमए अर्थशास्त्र प्रथम वर्ष के होनहार छात्र प्रकाश सनवाल निवासी हिम्मतपुर चौमवाल, हल्दूचौड़ की शानदार कविता पढ़िए-

कविता-तू ही मेरी शान

मेरे प्यारे वतन, तुझको मेरा नमन
तू ही मेरी शान………………
जहां ये सर झुके वो सजदा हो बस तेरा
जब आंख ये खुले तो जलवा हो तिरंगे का
ये आजादी बिखेरती हवाएं, कलकल बहती नदियां
तेरी मिट्टी की खुशबू, हिमालय की वादियां
हर सांस में हो सुमिरन
मेरे प्यारे वतन – 2

एक सूत्र में बंधे हैं लोग यहां के
चाहे मजहब अलग-अलग हो
मगर रखवाले सब वतन के
ये जां ये जिस्म जर्रे जर्रे पे तेरा नाम
मेरे प्यारे वतन, तुझ को मेरा नमन
तू ही मेरी शान………………. – 2

कविता-तू ही मेरी शान